केप ब्रिटान

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चित्र:Tranfer-icon.png यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

केप ब्रिटान कनाडा में नोवा स्कोशा (Nova Scotia) प्रांत के अंतर्गत उत्तरपूर्व भाग में स्थित एक द्वीप। यह कैंसो जलसंयोजक (Canso Strait) द्वारा नोवा स्कोशा (Nova Scotia) प्रायद्वीप से पृथक्‌ है। इसका क्षेत्रफल 3,120 वर्गमील है। कटावदार समुद्री तट होने के कारण यहाँ अनेक उत्कृष्ट पत्तन हैं। सिडनी का पत्तन, जो कनाडा के अन्य भागों से कनेडियन राष्ट्रीय रेल द्वारा जुड़ा है, सर्वोत्कृष्ट है। यहाँ इस्पात तथा जहाज बनाने के कारखाने हैं। केप ब्रिटान द्वीप में कोयला, लोहा, जिप्सम, पेट्रोल, स्लेट एवं संगमर्मर आदि खनिज पदार्थ मिलते हैं। कोयला समुद्रतट के निकट 200 वर्गमील में पाया जाता है। यह कनाडा का 47 प्रतिशत कोयला उत्पादन करता है। सिडनी के निकट कोयले की 70 तहें मिली हैं। चूने का पत्थर समीप ही प्राप्त होता है तथा इस्पात बनाने के लिये कच्चा लोहा न्यू फाउंडलैंड के बैली द्वीप से मँगाया जाता है।

सुप्रसिद्ध ग्रैंड बैंक नामक मत्स्यक्षेत्र के निकट होने के कारण मछली पकड़ने का उद्योग भी यहाँ विकसित हुआ है। यहाँ कॉड, हेरिंग, मैकेरेल तथा सीप (Oyster) पकड़ी जाती हैं।

टीका टिप्पणी और संदर्भ