खंडित व्यक्तिव

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
लेख सूचना
खंडित व्यक्तिव
पुस्तक नाम हिन्दी विश्वकोश खण्ड 3
पृष्ठ संख्या 279
भाषा हिन्दी देवनागरी
संपादक सुधाकर पांडेय
प्रकाशक नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
मुद्रक नागरी मुद्रण वाराणसी
संस्करण सन्‌ 1976 ईसवी
उपलब्ध भारतडिस्कवरी पुस्तकालय
कॉपीराइट सूचना नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
लेख सम्पादक परमेवरीलाल गुप्त

खंडित व्यक्तित्व व्यक्ति सामान्य रूप से अपने व्यक्त्वि के सभी अंगों का एक सामंजस्यपूर्ण और समैकिक रूप होता है। अपने इस रूप में वह एक स्थिर इकाई की भाँति व्यवहार करता है। किंतु विकार उत्पन्न होने पर व्यक्तित्व निर्माण करने वाले तत्व अथवा घटक असंबद्ध होने लगते हैं, और उसकी समैकितता भंग हो जाती है। ऐसी स्थिति प्राय: प्रबल मानसिक संघर्ष के कारण उत्पन्न होती है। इससे व्यक्ति अपने व्यक्तित्व पर से चेतना का अधिकार खो बैठता है। तब विचारों, भावों अथवा प्रवृतियाँ में असंबद्धता आने लगती हैं। यथा--किसी परिचित नाम अथवा धटना की स्मृति न रहना असंबद्ध आधार का ही रूप है। इसी प्रकार संवेगजनक परिस्थिति में होते हुए भी पहले की तरह प्रभावित न हो पाना भी व्यक्तित्व की असंबद्धता का परिणाम है।

असंबद्ध विचार, भाव और प्रेरणाएँ जब बढ़कर प्रबल हो जाती है। तब वे संघटित होकर एक ही व्यक्ति में एक दूसरे स्वतंत्र व्यक्तित्व का रूप धारण कर लेती है। यह दूसरा व्यक्तित्व व्यक्ति के भीतर मूल व्यक्तित्व के साथ रह सकता है अथवा अलग अलग भी प्रकट हो सकता है। इसे ही मनोवैज्ञानिकों ने खंडित व्यक्तित्व (Spilt Personality) का नाम दिया है।

सामान्य जीवन में भी असंबद्ध अथवा खंडित व्यक्तित्व देखने में आता है। यथा--आदर्शों और आचरणों में अंतर खंडित व्यक्तित्व का ही परिणाम है। व्यक्तित्व, जीवन और व्यवसाय की नैतिकताओं को एक दूसरे से भिन्न मानना भी खंडित व्यक्तित्व है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ