गीता प्रबंध -अरविन्द पृ. 198

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गीता-प्रबंध
20.समत्व और ज्ञान

स्टोइक साम्राज्य की रक्षा अपने – आप पर और अपनी परिस्थिति पर एक प्रकार का बल प्रयोग करके ही की जाती है; परंतु योगी का पूर्ण मुक्त साम्राज्य दिव् प्रकृति की सनातन स्वराट् - सत्ता से स्वभावतः सिद्ध है, यह जीव का ईश्वर की अबोध विश्व - सत्ता के साथ योग है। योगी जिस यंत्रात्मक प्रकृति के द्वारा कर्म करता है उससे ऊपर उठकर अंत में बिना किसी बलात्कार के सहज ही अपनी उस ऊध्र्व - सत्ता और श्रेष्ठता में ही निवास करता है। जगत् के सब पदार्थ उसके वश में होते हैं क्योंकि वह सब पदार्थे के साथ एकात्म हो जाता है। रोमन प्रथा का[१] उदाहरण लें तो स्टोइक स्वाधीनता लिबटर्स की स्वाधीनता है जो मुक्त किये जाने के बाद भी उस शक्ति के अधीन रहता है जिसका वह गुलाम था । उसे प्रकृति से पुरस्कार स्वरूप मुक्ति मिली है। गीता की मुक्ति मुक्त पुरूष की सच्ची मुक्ति है, वह निम्न प्रकृति से निकलकर परा प्रकृति में जन्म लेने से प्राप्त मुक्ति है और वह अपनी दिव्यता में स्वतःस्थित रहती है।
ऐसा मुक्त पुरूष जो कुछ करता है , चाहे जिस तरह रहता है, रहता है भगवान् में ही वह घर का लाड़ला लाल है, ‘ बालवत्‘ है जिससे कोई भूल नहीं होती, जिसका कभी पतन नहीं होता, क्योंकि वह उन परम सिद्ध से, उन सर्वानन्दयम सर्वपे्रममय सर्वसौन्दर्यमय से भरा रहता है, वह जो कुछ करता है वह भी उन्हीं से परिपूर्ण होता है। जिस ‘राज्यं समृद्धिं’ का वह उपभोग करता है वह वही मधुर सुखमय राज्य है जिसके विषय में यूनानी तत्ववेत्ता ने सारगर्भित शब्दों में कहा है ‘‘वह शिशु - राज्य है।” दार्शनिक का ज्ञान ऐहिक जीवन के वास्तविक स्वरूप का ज्ञान है यानी जगत् के सब बाह्म पदार्थो की क्षणभंगुरता , जगत् के सारे भेद - प्रभेदों की निरर्थकता और आंतरिक स्थिरता, शांति, ज्योति और आत्म - निर्भरता की श्रेष्ठता का ज्ञान है। यह दार्शनिक उदासीनता से प्राप्त एक प्रकार की समता है; इससे एक बड़ी स्थिरता तो प्राप्त होती है, पर वह महान् आत्मानंद नहीं मिलता; यह संसार से अलग रहकर मिलने वाली मुक्तावस्था है, यह ज्ञान किसी पहाड़ की चोटी पर बैठे हुए अपनी महिमा में स्थित ल्यूक्रेशियन पुरूष का नीचे उस संसार - समुद्र की उद्दाम तरंगों से इधर - उधर झोंका खानेवाले दुःखी प्राणियों को दूर से देखना है जिसमें से वह स्वयं निकल आया है- यह भी संसार से अलग रहना और अंत में संसार के लिये व्यर्थ है।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. रोमन समाज में जो क्रीतदास होते थे उनमें से किसी - किसीको उत्तम सेवा कार्य के पुरस्कार - स्वरूप मुक्त कर दिया जाता था, पर इस मुक्ति के बाद भी वह उस सत्ता के अधीन ही होता था जिसने उसको एक दिन गुलाम बना रखा था; इसे लिबर्ट्स कहते थे।

संबंधित लेख

साँचा:गीता प्रबंध