चचिऔत

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
लेख सूचना
चचिऔत
पुस्तक नाम हिन्दी विश्वकोश खण्ड 4
पृष्ठ संख्या 153
भाषा हिन्दी देवनागरी
संपादक रामप्रसाद त्रिपाठी
प्रकाशक नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
मुद्रक नागरी मुद्रण वाराणसी
संस्करण सन्‌ 1964 ईसवी
उपलब्ध भारतडिस्कवरी पुस्तकालय
कॉपीराइट सूचना नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
लेख सम्पादक हेम प्रिया देवी

चचिऔत स्थिति : 31° 25' से 31° 42' उ.अ. तथा 77° से 77° 19' पू.दे.। यह हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले की तहसील है। यह मंडी नगर से दक्षिण-पूर्व लगभग 16 मील की दूरी पर है। इस तहसील के उत्तर में व्यास नदी, दक्षिण में कारसोग तहसील और पश्चिम में मंडी सदर है। समुद्रतल से इसकी औसत ऊँचाई लगभग 6,500 फुट है। चचिऔत का मुख्य कार्यालय जूनी खंड पर स्थित है तथा यहाँ की औसत ऊँचाई समुद्रतल से लगभग 5,500 फुट है। यहाँ की जलवायु शीतोष्ण कटिबंधीय है। गर्मी में यहाँ का औसत ताप 18° सें. रहता है। जाड़े में पर्याप्त ठंढ पड़ती है और ताप का औसत 2 से लेकर 3 से. तक रहता है। वर्षा का औसत लगभग 150 सेमी. होता है। वनसंपदा की दृष्टि ले चचिऔत बहुत ही धनी है। चीड़ के वनों की अधिकता है परंतु देवदार, फर इत्यादि के भी वृक्ष पाए जाते हैं। वनों से जड़ीबूटियाँ, कागज के उद्योग में प्रयुक्त होने के लिये भावर घास भी यहाँ से प्राप्त की जाती है।




टीका टिप्पणी और संदर्भ