महाभारत द्रोण पर्व अध्याय 73 श्लोक 16-34

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

त्रिसप्‍ततितम (73) अध्याय: द्रोण पर्व ( प्रतिज्ञा पर्व )

महाभारत: द्रोण पर्व:त्रिसप्‍ततितम अध्याय: श्लोक 16-34 का हिन्दी अनुवाद

धर्मराज युधिष्ठिर की कही हुई यह बात सुनकर अर्जुन व्‍यथा से पीडित हो लंबी सांस खींचते हुए ‘हा पुत्र’ कहकर पृथ्‍वी पर गिर पडे ।उस समय सबके मुख पर विषाद छा गया । सब लोग अर्जुन को घेरकर दुखी हो एकटक नेत्रों से एक दूसरे की ओर देखने लगे । तदनन्‍तर इन्‍द्र पुत्र अर्जुन होश में आकर क्रोध से व्‍याकुल हो मानो ज्‍वर से कांप रहे हों – इस प्रकार बारंबार लंबी सांस खींचते और हाथ पर हाथ मलते हुए नेत्रों से आंसू बहाने लगे और उन्‍मत्‍त के समान देखते हुए इस तरह बोले।अर्जुन ने कहा – मैं आप लोगों के सामने सच्‍ची प्रतिज्ञा करके कहता हूँ, कल जयद्रथ को अवश्‍य मार डालूँगा। महाराज ! यदि वह मारे जाने के भय से डरकर धृतराष्‍ट्र पुत्रों को छोड नहीं देगा, मेरी, पुरुषोत्‍तम श्रीकृष्‍ण की अथवा आपकी शरण में नहीं आ जायगा तो कल उसे अवश्‍य मार डालूँगा । जो धृतराष्‍ट्र के पुत्रों का प्रिय कर रहा है, जिसने मेरे प्रति अपना सौहार्द्र भुला दिया है तथा जो बालक अभिमन्‍यु के वध में कारण बना है, उस पापी जयद्रथ को कल अवश्‍य मार डालूँगा। राजन ! युद्ध में जयद्रथ की रक्षा करते हुए जो कोई मेरे साथ युद्ध करेंगे, वे द्रोणाचार्य और कृपाचार्य ही क्‍यों न हों, उन्‍हें अपने बाणों के समूह से आच्‍छादित कर दूँगा । पुरुषश्रेष्‍ठ वीरो ! यदि संग्राम भूमि में मैं ऐसा न कर सकूँ तो पुण्‍यात्‍मा पुरुषों के उन लोकों को, जो शूरवीर को प्रिय हैं, न प्राप्‍त करूँ । माता-पिता की हत्‍या करने वालों को जो लोक प्राप्‍त होते हैं, गुरु-पत्‍नीगामी और चुगलखोरों को जिन लोकों की प्राप्ति होती है, साधुपुरुषों की निन्‍दा करने वालों और दूसरों को कलंक लगाने वालों को जो लोक प्राप्‍त होते हैं, धरोहर हडपने और विश्‍वासघात करने वालों को जिन लोकों की प्राप्ति होती है, दूसरे के उपभोग में आयी हुई स्‍त्रभ्‍ को ग्रहण करने वाले , पाप की बाते करने वाले, ब्रह्महत्‍यारे और गोघातियों को जो लोक प्राप्‍त होते हैं, खीर, यवान्‍न, साग, खिचडी, हलुआ, पूआ आदि को बलिवैश्‍वदेव किये बिना ही खाने वाले मनुष्‍यों को जो लोक प्राप्‍त होते हैं, यदि मैं कल जयद्रथ का वध न कर डालूँ तो मुझे तत्‍काल उन्‍हीं लोकों को जाना पडे ।वेदों का स्‍वाध्‍याय अथवा अत्‍यन्‍त कठोर व्रत का पानल करने वाले श्रेष्‍ठ ब्राह्मण की तथा बडे-बूढों, साधु पुरुषों और गुरुजनों की अवहेलना करने वाला पुरुष जिन नरकों में पडता है, ब्राह्मण, गौ और अग्नि को पैर से छूने वाले पुरुष की जो गति होती है तथा जल में थूक अथव मल-मूत्र छोडने वालों की जो दुर्गति होती है, यदि मैं कल जयद्रथ को न मारूँ तो उसी कष्‍टदायिनी गति को मैं भी प्राप्‍त करूँ । नंगे नहाने वाले तथा अतिथि को भोजन दिये बिना ही उसे असफल लौटा देने वाले पुरुष की जो गति होती है, घूसखोर, असत्‍यवादी तथा दूसरों के साथ वंचना (ठगी) करने वालों की जो दुर्गति होती है, आत्‍मा का हनन करने वाले, दूसरों पर झूठे दोषारोपण करने वाले, भृत्‍यों की आज्ञा के अधीन रहने वाले तथा स्‍त्रभ्‍, पुत्र एवं आश्रित जनों के साथ यथायोग्‍य बँटवारा किये बिना ही अकेले मिष्‍ठान्‍न उडाने वाले क्षुद्र पुरुषों को जिस घोर नारकी गति की प्राप्ति होती है, यदि मैं कल जयद्रथ कने न मारूँ तो मुझे भी वही दुर्गति प्राप्‍त हो।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।