महाभारत भीष्म पर्व अध्याय 61 श्लोक 1-20

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकषष्टितम (61) अध्‍याय: भीष्म पर्व (भीष्‍मवध पर्व)

महाभारत: भीष्म पर्व: एकषष्टितम अध्याय: श्लोक 1-20 का हिन्दी अनुवाद

अभिमन्यु पराक्रम ओर धृष्टघुम्न द्वारा शल के पुत्र का वध

संजय कहते है- माननीय राजन्! द्रोणपुत्र अश्वत्थामा, भूरिश्रवा, शल्य, चित्रसेन तथा शल के पुत्र ने सुभद्राकुमार अभिमन्यु को आगे बढ़ने से रोका ।जैसे सिंह का बच्चा पांच हाथियों से भिडा हुआ हो, उसी प्रकार सुभद्राकुमार अभिमन्यु उन अत्यन्त तेजस्वी पांच पुरूषसिंहों से अकेला ही युद्ध कर रहा था। यह बात वहां सब लोगों ने प्रत्यक्ष देखी ।लक्ष्य वेधने, शौर्य प्रकट करने, पराक्रम दिखाने, अस्त्रज्ञान प्रदर्शित करने तथा हाथों की फुर्ती में कोई भी अभिमन्यु की समानता न कर सका ।अपने शत्रुसुदन पुत्र अभिमन्यु को युद्ध में इस प्रकार प्रयत्नपूर्वक पराक्रम प्रकट करते देख कुन्तीपूत्र अर्जुन ने सिंह के समान गर्जना की ।प्रजानाथ ! राजेन्द्र, आपके पौत्र अभिमन्यु को कौरव सेना को पीडा देते देख आपके ही सैनिक ने सब और से घेर लिया ।अपने शत्रुओं को दीन बना देने वाले सुभद्राकुमार ने दैत्‍य रहित होकर अपने तेज और बल से कौरव सेना पर धावा किया । समरभूमि में शत्रुओं के साथ युद्ध करते हुए अभिमन्यु का विशाल धनुष अस्त्रलाघव के पथ पर स्थित हो सूर्य के समान प्रकाशित हो रहा था । उसने अश्वतथामा को एक ओर शल्य को पांच बाणों से घायल करके शल के ध्वज को आठ बाणों से काट दिया ।फिर भुरिश्रवा की चलायी हुई स्वर्णदण्ड विभूषित सर्प सृदश महाशक्ति को तीखे बाण से छिन्न-भिन्न कर डाला ।शल्य समरभूमि में बडे़ वेगशाली बाणों का प्रहार कर रहे थे; किंतु अर्जुन पुत्र अभिमन्यु ने तीव्र वेग वाले भल्ल से उनके धनुष के टुकडे-टुकडे कर दिये ओर उनकी प्रगति को रोककर पार्थकुमार ने चारों घोड़ों को मार डाला । भुरिश्रवा, शल्य, अश्वत्थामा तथा सांयमनि (सोमदत्त पुत्र) शल- के सब लोग अत्यन्त क्रोध में भरे हुए थे, तथापि अभिमन्यु के बाहुबल की वृद्धि रोक न सके ।

राजेन्द्र ! तब आपके पुत्र दुर्योधन से प्रेरित होकर त्रिगर्तों तथा केकयों सहित मद्रदेश के पचीस हजार योद्धाओं ने शत्रुवध की इच्छा रखने वाले पुत्रसहित किरीटधारी अर्जुन को घेर लिया। वे सब-के-सब धनुर्वेद के प्रधानज्ञाता और युद्ध-स्थल में शत्रुओं के लिये अजेय थे ।शत्रुदमन नरेश ! पिता-पुत्र महारथी अर्जुन ओर अभिमन्यु को शत्रुओं द्वारा घिरे हुए देख पांचाल-राजकुमार सेनापति धृष्टघुम्न कई हजार हाथियों और रथों तथा सैकडो हजारों घुडसवारों एवं पैदलों से घिरकर अपनी विशाल वाहिनी को आगे बढ़ाते तथा क्रोधपूर्वक धनुष की टंकार करते हुए मद्रों और केकयों की सेना पर चढ आये ।सृदढ धनुष धारण करनेवाले यशस्वी धृष्टघुम्न से सुरक्षित हुई वह सेना युद्ध के लिये उद्यत हो बड़ी शोभा पाने लगी, उसके रथी, हाथीसवार और घुडसवार सभी रोषावेश में भरे हुए थे ।पांचालवंश की वृद्धि करने वाले धृष्टघुम्न ने अर्जुन के सामने जाते हुए कृपाचार्य को उनके गले की हॅसली पर तीन बाण मार ।तत्‍पश्‍चात दस बाणों से मद्रदेशीय दस योद्धाओं को मार कर तुरंत ही एक भल्ल के द्वारा कृतवर्मा के पृष्ठरक्ष को मार डाला ।इसके बाद शत्रुओं को संताप देने वाले पाण्डव सेनापति ने निर्मल धारवाले नाराच से महामना पौरव के पुत्र दमन को भी मार डाला ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।