महाभारत भीष्म पर्व अध्याय 90 श्लोक 59-79

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

नवतितम (90) अध्‍याय: भीष्म पर्व (भीष्‍मवध पर्व)

महाभारत: भीष्म पर्व: नवतितम अध्याय: श्लोक 59-79 का हिन्दी अनुवाद

इस प्रकार जब दोनों ओर की सेनाएँ मार डाली गयी, तब युद्ध में उन्मत्त होकर लड़ने वाले वे दोनों वीर इरावान तथा अलम्बुष राक्षस ही युद्धभूमि में वृत्रासुर और इन्द्र के समान डटे रहे। रणदुर्मद राक्षस अलम्बुष को अपने ऊपर धावा करते देख महाबली इरावान भी क्रोध में भरकर उसके ऊपर टूट पड़ा। एक बार जब वह दुर्बुद्धि राक्षस बहुत निकट आ गया, तब इरावान ने अपने खडंग से उसके देदीप्यमान धनुष और भाथे को शीघ्र ही काट डाला। धनुष को कटा हुआ देख वह राक्षस क्रोध में भरे हुए इरावान को अपनी माया से मोहित-सा करता हुआ बड़े वेगसे आकाश में उड़ गया। तब इरावान् भी आकाश में उछलकर उस राक्षस को अपनी मायाओं से मोहित करके उसके अंगों को सायकों द्वारा छिन्न-भिन्न करने लगा। वह कामरूपधारी श्रेष्ठ राक्षस सम्पूर्ण मर्मस्थानों को जानने वाला और दुर्जय था। वह बाणों से कटने पर भी पुनः ठीक हो जाता था। महाराज ! वह नयी जवानी प्राप्त कर लेता था; क्योंकि राक्षसों में माया का बल स्वाभाविक होता है और वे इच्छानुसार रूप तथा अवस्था धारण कर लेते है। इस प्रकार उस राक्षस का जो जो अंग कटता, वह पुनः नये सिरे से उत्पन्न हो जाता था। इरावान् भी अत्यन्त कुपित होकर उस महाबली राक्षस को बार बार तीखे फरसे से काटने लगा । बलवान इरावान् के फरसे से छिन्न-भिन्न हुआ वह वीर राक्षस घोर आर्तनाद करने लगा। उसका वह शब्द बड़ा भयंकर प्रतीत होता था। फरसे से बार बार छिदने के कारण राक्षस के शरीर से बहुत सा रक्त बह गया। इससे राक्षस ऋृष्यश्रृंग के बलवान पुत्र अलम्बुष ने समरभूमि में अत्यन्त क्रोध और वेग प्रकट किया। उसने युद्धस्थल में अपने शत्रु को प्रबल हुआ देख अत्यन्त भयंकर एवं विशाल रूप धारण करके अर्जुन के वीर एवं यशस्वी पुत्र इरावान् को कैद करने का प्रयत्न आरम्भ किया। युद्ध के मुहाने पर समस्त योद्धाओं के देखते-देखते वह इरावान को पकड़ना चाहता था। उस दुरात्मा राक्षस की वैसी माया देखकर क्रोध में भरे हुए इरावान् ने भी माया का प्रयोग आरम्भ किया। संग्राम में पीठ न दिखाले वाला इरावान जब क्रोध में भरकर युद्ध कर रहा था, उसी समय उसके मातृकुल के नागों का समुदाय उसकी सहायता के लिये वहाँ आ पहुंचा। राजन् ! रणभूमि में बहुतेरे नागों से घिरे हुए इरावान् ने विशाल शरीर वाले शेषनाग की भाँति बहुत बड़ा रूप धारण कर लिया। तदनन्तर उसने बहुत से नागों द्वारा राक्षस को आच्छांदित कर दिया। नागों द्वारा आच्छादित होने पर उस राक्षस राज ने कुछ सोच-विचार कर गरूड़ का रूप धारण कर लिया और समस्त नागों को भक्षण करना आरम्भ किया। जब उस राक्षस ने इरावान् के मातृकुल के सब नागों को भक्षण कर लिया, तब मोहित हुए इरावान् को तलवार से मार डाला। इरावान् के कमल और चन्द्रमा के समान कान्तिमान तथा कुण्डल एवं मुकुट से मण्डित मस्तक को काट कर राक्षस ने धरती पर गिरा दिया। इस प्रकार राक्षस द्वारा अर्जुन के वीर पुत्र इरावान् के मारे जाने पर राज दुर्योधन सहित आपके सभी पुत्र शोक रहित हो गये। फिर तो उस भयंकर एवं महान संग्राम में दोनों सेनाओं का अत्यन्त भयंकर सम्मिश्रण हो गया।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।