गीता प्रबंध -अरविन्द पृ. 91

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०५:४०, १४ अगस्त २०१५ का अवतरण ('<div style="text-align:center; direction: ltr; margin-left: 1em;">गीता-प्रबंध</div> <div style="text-align:center; di...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गीता-प्रबंध
9. सांख्य, योग और वेंदांत

इसलिये गीता वेदों उपनिषदों के सर्वोत्तम अधिकारी व्याख्याताओं द्वारा उपदिष्ट शिक्षा का साहस के साथ अतिक्रमण करके इन ग्रंथों के संबंध में स्वयं अपनी एक शिक्षा को , जिसको गीता ने ने इन्ही ग्रंथों से निकाला है, निश्चित रूप से घोषित करती है; तब हो सकता है कि इन ग्रंथों का वेदांती लोग साधारणतया जो अर्थ करते हैं उसकी चहारदीवारी के अंदर गीता के इस अर्थ को शायद न बैठाया जा सके ।[१] वस्तुतः शास्त्रीय वाक्यों की ऐसी स्वतंत्र और समन्वय- कारी व्याख्या के बिना तत्कालीन नानाविधि संप्रदायों में जो मतभेद था और वैदिक व्याख्याओं की जो उस समय प्रचलित पद्धतियां थीं , उन सबका एक विशाल समन्वय साधना असंभव ही होता। गीता की पिछले अध्याओं में वेदों और उपनिषदों की बड़ी प्रशंसा है। वहां कहा गया है कि वे ईश्वर - प्रणीत शास्त्र हैं, शब्दब्रह्म हैं । स्वयं भगवान् ही वेदों के जानने वाले और वेदांत के प्रणेता हैं, सब वेदों के वे ही एकमात्र ज्ञातव्य विषय हैं, इस भाषा का फलितार्थ यह होता है कि वेद शब्द का अर्थ है ज्ञान का ग्रंथ और इन ग्रंथों के नाम इनके उपयुक्त ही है।
स्वयं पुरूषोत्तम ही अक्षर और क्षर पुरूष से भी ऊपर उनकी जो परमावस्था है उसमें से इस जगत् में और वेद में प्रसारित हुए हैं। फिर भी शास्त्रों के शब्द बंधनकारक और भरमाने वाले होते हैं, जैसा कि ईसाई - घर्म के प्रचारक ने अपने शिष्यों से कहा था, शब्द मारते हैं और भाव तारते हैं। शास्त्रों की भी एक हद है और इस हद को पर कर जाने के बाद उनकी कोई उपयोगिता नहीं रहती । ज्ञान का वास्तविक मूल है हृदय में विराजमान ईश्वर ; गीता कहती है कि “मैं (ईश्वर) प्रत्येक मनुष्य के हृदय में स्थित हूं और मुझसे ही ज्ञान निःसृत होता है।“ शास्त्र उस आंतर वेद के , उस स्वयंप्रकाश सदवस्तु के केवल बाड्मय रूप हैं, ये शब्द - ब्रह्म हैं । वेद कहते हैं , मंत्र हृदय से निकला है , उस गुह्म स्थान से जो सत्य का धाम है, वेदों का यह मूल ही उनका प्रामाण्य है; फिर भी वह अनंत सत्य अपने शब्द की अपेक्षा कहीं अधिक महान् है। किसी भी सद्ग्रंथ के विषय में यह नहीं कहा जा सकता कि जो कुछ है बस यही है, इसके सिवाय और कोई सत्य ग्राह्म नहीं हो सकता, जैसा कि वेदो के विषय में वेदवादी कहते थे, यह बात बड़ी रक्षा करने वाली है , और संसार के सभी सदग्रंथों के विषय में कही जा सकती है। बइबल , कुरान , चीन के धर्मग्रंथ, वेद, उपनिषद, पुराण, तंत्र, शास्त्र और स्वयं गीता आदि सभी सद्गंग्रंथ , जो आज हैं, या कभी रहे हों , उन सबमें जो सत्य है उसे तथा जितने तत्ववेता , साधु - संत , ईश्वरदूत और अवतारों की वाणियां हैं, उन सबको एकत्र कर लें तो भी आप यह न कह सकेगें कि जो कुछ है बस यही है ,इसके अलावा कुछ है ही नहीं यह जिस सत्य को अपकी बुद्धि इनके अंदर नहीं देख पाती वह सत्य ही नहीं, क्योंकि वह इनके अंदर नहीं है।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. वस्तुतः पुरूषोत्तम का सिद्धांत उपनिषदों में आ चुका है, अवश्य ही गीता की तरह नहीं ,बल्कि कुछ बिखरे हुए ढंग से । पर गीता के समान ही उपनिषदों में भी जहां - तहां ब्रह्म या परम पुरूष का इस प्रकार वर्णन आता है कि उसमें समुण ब्रह्म और निगुण ब्रह्म दोनों का समावेश है, वह निर्गुणोगुणी है। यह नहीं कि वह इनमें से एक चीज तो हो पर दूसरी न हो , जो हमारी बुद्धि को उसके विपरीत प्रतीत होती है।

संबंधित लेख

साँचा:गीता प्रबंध