कुंतिभोज

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चित्र:Tranfer-icon.png यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • कुंतिभोज कुंती के पालक पिता जिन्हें राजा शूर ने अपनी कन्या पृथा दानस्वरूप सौंप दी थी। [१]
  • इनके पिता का नाम भीम था और इनके दो पुत्र धृष्ट तथा अनाधृष्ट हुए।
  • कुंतिभोज की विस्तृत कथा हरिवंश पुराण, महाभारत आदि में मिलती है।
  • श्रीमद्भगवद्गीता में भी इनका उल्लेख है।
  • कुंती के वास्तविक पिता शूर की भाँति ये भी यदुवंशी थे।
  • महाभारत की लड़ाई में इन्होंने भी भाग लिया था।

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. दे. कुंती