कूबान

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चित्र:Tranfer-icon.png यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

कूबान दक्षिणी रूस की एक नदी जो काकेशस (Caucasus) पर्वत की सर्वोच्च चोटी एलब्रूस (Elbrus) १८,४७१ फुट से निकलकर उत्तर तथा पश्चिम उत्तर की ओर प्रवाहित होती है। इसकी लंबाई लगभग ५५० मील तथा जलप्रवाह क्षेत्र २१,५०० वर्ग मील है। डेल्टाई क्षेत्र में इसकी अनेक शाखाएँ हो गई हैं जिनमें से दो अजीव सागर तथा एक काले सागर में गिरती है। इस नदी के पहाड़ी भागों में अनेक प्रपात हैं। उनके कारण जलविद्युत्‌ विकास की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है। समतल क्षेत्र में यह नदी अपना मार्गपरिवर्तन करती है, अत: इसमें जहाज मुहाने से केवल ७५ मील की दूरी तक आते हैं। डेल्टाई क्षेत्र दलदली होने के कारण मलेरियाग्रस्त रहता है। दिसंबर से फरवरी तक वहाँ पानी जमा रहता है। इस नदी में प्रति वर्ष तीन बार बाढ़ आती है-वसंत तथा ग्रीष्म ऋ तु में बर्फ पिघलने के कारण और शिशिर में वर्षा के कारण। बाढ़ से टमन का क्षेत्र विशेष क्षतिग्रस्त हो जाता है। इस नदी के किनारे क्रास्नोडर (Krasnodar) और चर्केस्क (Cherkessk) नामक दो प्रमुख नगर स्थित हैं।

टीका टिप्पणी और संदर्भ