केमनिट्स
चित्र:Tranfer-icon.png | यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
- केमनिट्स (स्थिति 50 48 उ. अ. 1२ 57 पू. दे.) पूर्व जर्मनी के ज़ॉक्सेन (Sachsen) प्रांत का नगर जो ड्रेज़डेन (Dresden) से 50 मील पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम एर्टस्गेबिर्गे (Erzgebirge) पठार की तलहटी के उर्वर मैदान में बसा है।
- यह केमनिट्स नदी के तट पर स्थित है; इसकी ऊँचाई ९50 फुट है।
- पूर्व जर्मनी में साम्यवादी सत्ता स्थापित होने के पश्चात इसका नाम परिवर्तन कर कॉर्ल-मार्क्स-स्टेड्ट (Karl-Marx-stadt) रखा गया है।
- प्राचीन केमनिट्स वृत्ताकार बसा था जिसके चारों ओर नवीन एवं औद्योगिक केमनिट्स का विकास हुआ।
- यह नगर रेलों का बहुत बड़ा जंक्शन है।
- यहाँ से रेलमार्ग पाँच विभिन्न दिशाओं में क्रमश: लाइपसिग (Leipzig), रीज़ा (Riesa), ड्रेज़डेन (Dresden) आनाबेर्क (Annaberg) तथा त्सविकाऊ (zwichau) आदि स्थानों को जाता है।
- इसके समीप ही त्सविकाऊ कोयला क्षेत्र है।
- मध्ययुग से ही केमनिट्स वस्त्र उद्योग का प्रसिद्ध केंद्र है। अत: इसे सैक्सनी (Saxony) का मैनचेस्टर कहा जाता है।
- वस्त्र उद्योग के अतिरिक्त यहाँ रेल के इंजन, मशीन, रसायन, साइकिल, मोटरगाड़ी, वाद्ययंत्र, बिजली के सामान, रग एवं दरी का निर्माण होता है।
- इसकी जनसंख्या २,88,597 (1936) है।
टीका टिप्पणी और संदर्भ