गैलापैगस

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चित्र:Tranfer-icon.png यह लेख परिष्कृत रूप में भारतकोश पर बनाया जा चुका है। भारतकोश पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • गैलापैगस प्रशांत महासागर में विषुवत्‌ रेखा पर स्थित ज्वालामुखी द्वीपसमूह है जिसमें 12 बड़े तथा कई सौ छोटे छोटे द्वीप सम्मिलित हैं।
  • ये इक्वेडोर देश के कोलन प्रांत के अंतर्गत हैं और प्रधान तट से 650 मील पश्चिम में हैं। कुल क्षेत्रफल 3,123 वर्ग मील है ।
  • सबसे बड़ा ऐलबरमेल द्वीप है जिसकी लंबाई लगभग 75 मील है। ऐलबरमेल तथा चैथम द्वीप ही आबाद हैं। अन्य द्वीपों में इंडीफैटीगेबुल, जेम्स तथा नारबरो उल्लेखनीय हैं।
  • चैथम द्वीप पर स्थित सेंट क्रिस्टोबेल इस प्रदेश का मुख्य नगर है।[१]. में टामस डी बरलांगा नामक स्पेन निवासी ने इस द्वीप समूह की खोज की थी।[२]में इक्वेडोर देश ने इस पर अपना अधिकार जमाया।
  • गैलापैगस द्वीपसमूह के महत्व का श्रेय यहाँ के प्राकृतिक जीवभांडार को है जिसमें वनस्पति तथा पशुओं की अनेकों दुष्प्राप्य जातियाँ मिलती हैं।
  • इन द्वीपों पर विशालकाय कछुए भी पाए जाते हैं जिनमें से कुछ की आयु 300-400 वर्ष की हा चुकी है। इस प्रकार ये विश्व के प्राचीनतम जीवित प्राणी हैं।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1535 ई
  2. 1832 ई.