ग्रिनिच
- ग्रिनिच (Greenwich) नगर (इंग्लैंड) टेम्स नदी के दक्षिणी तट पर लंदन का एक संसदीय उपनगर है।
- ग्रिनिच राष्ट्रीय संस्थाओं के लिये विख्यात है जिसमें रायल ग्रिनिच वेधशाला तथा ग्रिनिच चिकित्सालय मुख्य हैं।
- ग्रिनिच चिकित्सालय १८७३ ई. में रॉयल नौसेना कालेज बना दिया गया। चिकित्सालय के दक्षिण में ग्रिनिच प्रमदवन (१८५ एकड़) है।
- इसी प्रमदवन (पार्क) में वेधशाला स्थित है जिसका निर्माण १६७५ ई. में नौचालन (Navigation) तथा नाविक ज्योतिष (Nautical Astronomy) की प्रगति के लिये किया गया।
- यहाँ से संपूर्ण देश के मुख्य नगरों को प्रतिदिन रात्रि के एक बजे विद्युत् संकेत द्वारा ठीक समय का ज्ञान कराया जाता है।
- इसी स्थान को शून्य अंश मानकर भूगोलवेत्ता पूर्व तथा पश्चिम देशांतर रेखा ग्रिनिच रेखा कहलाती है।
- इंजीनियरी तथा जलयान निर्माण मुख्य कार्य हैं।
टीका टिप्पणी और संदर्भ