टर्किस्तान

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
  • टर्किस्तान मध्य एशिया का वह क्षेत्र है जिसके उत्तर में साइबीरिआ, दक्षिण में तिब्बत, भारत और अफगानिस्तान, पूर्व में मंगोलिया तथा गोबी का मरूस्थल और पश्चिम में कैस्पियन सागर है।
  • इस क्षेत्र में तुर्क वंशज रहते हैं। अत: यह टर्किस्तान नाम से प्रसिद्ध है।
  • अब यह क्षेत्र रूस, चीन और अफगानिस्तान के बीच बँटा हुआ है।
  • रूसी भाग को रूसी या वेस्टर्न टर्किस्तान, चीन के भाग को चीनी या ईस्टर्न टर्किस्तान तथा अफगानिस्तान के भाग को अफगान टर्किस्तान कहते हैं।
  • वेस्टर्न टर्किस्तान के अंतर्गत मध्य एशिया सोवियत गणतंत्र तथा ईस्टर्न टर्किस्तान के अंतर्गत शिन्जिआंग (Sinkiang) प्रांत का एक भाग सम्मिलित है।
  • अफगान टर्किस्तान अफगानिस्तान के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है और इसकी सीमा उजबेक पूर्व सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक की सीमा से मिलती है।



टीका टिप्पणी और संदर्भ