टाइरोन

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

टाइरोन उत्तरी आयरलैंड का आंतरिक जनपद है। उत्तर और पश्चिम में डोनेगाँल काउंटी, पूर्व में नीलॉखने और दक्षिण में मॉनागन (Monaghan) तथा फरमैना (Fermanagh) से घिरा हुआ है। इसका क्षेत्रफल १,२१८ वर्ग मील है। टाइरोन के उत्तर-पूर्व भाग में स्पेरिन पहाड़ है जिसकी सबसे ऊँची चोटी सावेल (Sawel) २,२३५ फुट ऊची हैं। फॉएल (Foyle) और इसकी सहायक मोर्न (Mourne) और ब्लैकवाटर यहाँ की प्रमुख नदियाँ है। कोयला और लोहा प्रमुख खनिज हैं। कृषि कर्म यहाँ के निवासियों का प्रमुख व्यवसाय है। उद्योग धंधों में सन के कपड़े, मोटे ऊन के कपड़े, मिट्टी के बरतन, रासायनिक पदार्थ, ह्विस्की बनाना प्रमुख हैं। ओमा (Omagh) इस जनपद का प्रशासकीय नगर है।

टीका टिप्पणी और संदर्भ