डल झील

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

डल झील कश्मीर राज्य में श्रीनगर के समीप स्थित है। यह विश्व के सुंदर स्थानों में से एक है। इस झील की लंबाई ४ मील तथा चौड़ाई २.५ मील है। इस झील से बाएँ तख्त-ए-सुलेमान (Takht-i-Sulaiman) और दाएँ हरि पर्वत है जिसके कारण यहाँ का दृश्य बड़ा ही सुहावना हो जाता है। इसके समीप नसीम बाग स्थित है जिसका निर्माण सम्राट् अकबर के शासनकाल में किया गया था।

टीका टिप्पणी और संदर्भ