ताकला माकान मरुभूमि
ताकला माकान मरुभूमि चीन के शिंजिआंग (Sinkiang) प्रांत में तिएनशान (Tienshan) और कुनलुन (Kuniun) पर्वतश्रेणियों के बीच में स्थित है। डारेम नदी इसकी उत्तरी सीमा बनाती है। डारेम नदी का अधिकांश बेसिन इसके अंतर्गत आता है। पूर्व से पश्चिम इस मरुस्थल की लंबाई लगभग ६०० मील है तथा इसका क्षेत्रफल १,२५,००० वर्ग मील है।
प्राचीन काल में यह क्षेत्र उपजाऊ तथा बौद्ध संस्कृति का केंद्र था। लेकिन अब यह शुष्क एवं निर्जन प्रदेश है, जहाँ बालू के ३,००० फुट या इससे भी अधिक ऊँचे टीले पाए जाते हैं। यह संसार के बालू के टीलों में से संभवत: सबसे अधिक भयावह तथा वास्तविक मरुस्थल है। यहाँ की भूमि उपजाऊ है तथा जहाँ कहीं सिंचाई की सुविधाएँ उपलब्ध हैं, वहाँ अच्छी फसलें उत्पन्न की जाती हैं। इस मरुभूमि के किनारों पर कई मरूद्यान तथा कारवाँ मार्ग हैं। यारकेंद तथा कोतान प्रमुख मरूद्यान हैं। स्वीडीश अन्वेषक स्वेन एंडर्स हेडिन महोदय द्वारा ताकला माकान में महत्वपूर्ण अन्वेषण किए गए थे
टीका टिप्पणी और संदर्भ