नंदातीर्थ
नंदातीर्थ नंदा नदी के किनारे का तीर्थ। महाभारत (वन पर्व, 11 अध्याय) के अनुसार इसकी अवस्थिति किंपुरुष वर्ष के निकट हेमकूट पर्वत पर है। वायु की तीव्रता तथा वर्षाधिक्य के कारण यह स्थान दुर्गम माना जाता है। यहाँ सर्वदा वेदध्वनि सुनाई पड़ती रहती है, यद्यपि कोई वेदपाठी दिखाई नहीं पड़ता। युधिष्ठिर एक बार यहाँ अपने भाइयों आदि के साथ गए थे।
टीका टिप्पणी और संदर्भ