नगीना
नगर
स्थिति : 29° 27' उत्तरी अक्षांश तथा 78° 26' पूर्वी देशांतर। यह भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर जिले में पक्की सड़क के किनारे स्थित नगर है। आईन-ए-अकबरी के अनुसार पहले यह महाल या परगना का मुख्यालय था।
उद्योग
यहाँ पर उत्तम बाजार है जिसमें शक्कर, चावल एवं कपास का व्यापार होता है। यहाँ के लोग छड़ियाँ, थालियाँ (Trays), बक्से आदि उत्तम बनाते हैं जो हाथीदाँत के जड़ाऊ काम के कारण और सुंदर होते हैं। यहाँ पर काच की शीशियाँ भी बड़ी मात्रा में बनाई जाती हैं जो हरिद्वार भेजी जाती हैं, तथा यात्रियों द्वारा गंगाजल भरकर ले जाने के काम आती हैं। तोड़ेदार बंदूकों तथा लोहे का सामान बनाने का भी काम यहाँ होता है।
टीका टिप्पणी और संदर्भ