नवाबगंज

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

नवाबगंज, बाराबंकी

  • स्थिति : 26° 52' उत्तरी अक्षांश तथा 81° 12' पूर्वी देशांतर। 'नवाबगंज' भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत बाराबंकी जिले में, लखनऊ से 18 मील पूर्व-उत्तर-पूर्व, में प्रसिद्ध नगर है। सूती वस्त्रों के कुटीर उद्योग के लिए यह प्रसिद्ध है। यहाँ चावल, गेहूँ, गन्ना, चना, तिलहन, और जौ की मंडी है। 18वीं शती के उत्तरार्ध में अवध के नवाब शुजाउद्दौला ने इसको बसाया था।,
  • उत्तर प्रदेश में बरेली से 18 मील उत्तर-पूर्व में इसी नाम का एक दूसरा नगर है, यह गेहूँ, चावल, चना, गन्ना तथा तिलहन के लिए प्रसिद्ध है।

नवाबगंज, गोंडा

  • यह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में फैजाबाद से पाँच मील उत्तर एक कस्बा है, यहाँ खांडसारी का काम होता है। यह व्यापारिक मंडी भी है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ