महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 109 श्लोक 1-17

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

नवाधिकशततम (109) अध्याय: अनुशासन पर्व (दानधर्म पर्व)

महाभारत: अनुशासन पर्व: नवाधिकशततम अध्याय: श्लोक 1-17 का हिन्दी अनुवाद
प्रत्‍येक मास की द्वादशी तिथी को उपवास और भगवान विष्‍णु की पूजा करने का विशेष महात्‍म्‍य

युधिष्ठिर ने कहा- पितामह। समस्त उपवासों में जो सबसे श्रेष्ठ और महान फल देने वाला है तथा जिसके विषय में लोगों को कोई संशय नहीं है, वह आप मुझे बताइये । भीष्मजी ने कहा- राजन। स्वयंभू भगवान विष्णु ने इस विषय में जैसे कहा है, उसे बताता हूं, सुनो। उसका अनुष्ठान करके मनुष्य परम सुखी हो जाता है, इसमें संशय नहीं है । मार्गशीर्ष मास में द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके भगवान केशव की पूजा-अर्चा करने से मनुष्य अश्‍वमेध यज्ञ का फल पा लेता है और उसका सारा पाप नष्ट हो जाता है । इसी प्रकार पौष मास में द्वादशी तिथि को उपवास पूर्वक भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिये। ऐसा करने वाले पुरूष को वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है और वह परम सिद्वि को प्राप्त हो जाता है । माघ मास की द्वादशी तिथि दिन-रात उपवास करके भगवान माधव की पूजा करने से उपासक को राजसूय यज्ञ का फल प्राप्त होता है और वह अपने कुल का उद्वार कर देता है । इसी तरह फाल्गुन मास की द्वादशी तिथि को उपवास पूर्वक गोविन्द नाम से भगवान की पूजा करने वाला पुरूष अतिरात्र यज्ञ का फल पाता है और मृत्यु के पश्चात सोमलोक में जाता है । चैत्र मास की द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके विष्णु नाम से भगवान का चिंतन करने वाला मनुष्य पौण्डरीक यज्ञ का फल पाता है और देवलोक में जाता है । वैशाख मास की द्वादशी तिथि को उपवास पूर्वक भगवान मधुसूदन का पूजन करने वाला पुरूष अग्निष्टोम यज्ञ का फल पाता है और सामलोक में जाता है । ज्येष्ठ मास की द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके जो भगवान त्रिविक्रम की पूजा करता है, वह गोमेध यज्ञ का फल पाता और अप्सराओं के साथ आनन्द भोगता है । आषाढ मास की की द्वादशी तिथि को उपवास पूर्वक वामन नाम से भगवान की पूजन करने वाला पुरूष नरमेध यज्ञ का फल पाता है और महान पुण्य का भागी होता है । श्रावण मास की द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके जा भगवान श्रीधर की आराधना करता है, वह पंच महायज्ञों का फल पाता और विमान पर बैठकर सुख भोगता है । भाद्रपद मास की द्वादशी तिथि को उपवास पूर्वक हषीकेश नाम भगवान की पूजन करने वाला मनुष्य सौत्रामणि यज्ञ का फल पाता और पवित्रात्मा होता है । अष्विन मास की द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके पद्म्नाभ नाम से भगवान की पूजा करने वाला पुरूष सहस्त्र गोदान का पुण्यफल पाता है, इसमें संशय नहीं है । कार्तिक मास की द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके भगवान दामोदर की पूजा करने से स्त्री हो या पुरूष गोयज्ञ का फल पाता है, इसमं संशय नहीं है । इस प्रकार जो एक वर्ष तक कमलनयन भगवान विष्णु का पूजन करता है वह पूर्व जन्म की बातों का स्मरण करने वाला होता है और बहुत-सी सुवर्ण राशि प्राप्त होती है । जो प्रतिदिन इसी प्रकार भगवान विष्णु की पूजा करता है, विष्णु भाव को प्राप्त होता है। यह व्रत समाप्त होने पर ब्राह्माण को भोजन करावे अथवा घृत दान करें । इस उपवास से वढकर दूसरा कोई उपवास नहीं है, इसे निष्चय समझना चाहिये। साक्षात भगवान विष्णु ने ही इस पुरातन व्रत के विषय में बताया है ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।