महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 54 श्लोक 21-42

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

चतु:पञ्चाशत्तम (54) अध्‍याय: अनुशासन पर्व (दानधर्म पर्व)

महाभारत: अनुशासन पर्व: चतु:पञ्चाशत्तम अध्याय: श्लोक 21-42 का हिन्दी अनुवाद

तदनन्तर वन के दूसरे प्रदेश में राजा ने फिर उन्हें देखा, उस समय वे महान व्रतधारी महर्षि कुश की चटाई पर बैठ कर जप कर रहे थे । इस प्रकार ब्रह्मर्षि च्यवन ने अपनी योग शक्ति से राजा कुशिक को मोह में डाल दिया। एक ही क्षण में वह वन, वे अप्सराओं के समुदाय, गन्धर्व और वृक्ष सब-के-सब अदृश्‍य हो गये। नरेश्‍वर। गंगा का वह तट पुनः शब्द-रहित हो गया।वहां पलंग के समान कुश और बांबी की अधिकता हो गयी। तत्पश्‍चातपत्‍नी सहित राजा कुशिक ऋषि का वह महान अद्भुत प्रभाव देखकर उनके उस कार्य से बड़े विस्मय को प्राप्त हुए। इसके बाद हर्षमग्न हुए कुशिक ने अपनी पत्‍नी से कहा-‘कल्याणी। देखो, हमने भृगुकुल तिलक च्यवन मुनि की कृपा से कैसे-कैसे अद्भुत और दुलर्भ प्रदार्थ देखे हैं। भला, तपोबल से बढ़कर और कौनसा बल है?‘जिसकी मन के द्वारा कल्पना मात्र की जा सकती है, वह वस्तु तपस्या से साक्षात सुलभ हो जाती है। त्रिलोकी के राज्य से भी तप ही श्रेष्ठ है । ‘अच्छी तरह तपस्या करने पर उसकी शक्ति से मुक्ष तक मिल सकता है। इन ब्रह्मर्षि महात्मा च्यवन का प्रभाव अद्भुत है। ‘ये इच्छा करते ही अपनी तपस्या की शक्ति दूसरे लोकों की सृष्टि कर सकते हैं। इस पृथ्वी पर ब्राह्मणी पवित्रवाक्, पवित्रबुद्वि और पवित्र कर्म वाले होते हैं।‘महर्षि च्यवन कि सिवाय दूसरा कौन है जो ऐसा महान कार्य कर सके? संसार में मनुष्यों को राज्य तो सुलभ हो सकता है, परन्तु वास्तवकि ब्राह्माणत्व परम दुर्लभ है । ‘ब्राह्माणत्व के प्रभाव से ही महर्षि ने हम दोनों को अपने वाहनों की भांति रथ में जोत दिया था’ इस तरह राजा सोच-विचार कर ही रहे थे कि महर्षि च्यवन को उनका आना ज्ञाप हो गया। उन्होंने राजा की ओर देखकर कहा- भूपाल। शीघ्र यहां आओ। उनके इस प्रकार आदेश देने पर पत्नी सहित राजा उनके पास गये तथा उन वन्दनीय महामुनि को उन्होंने मस्तक झुकाकर प्रणाम किया।तब उन पुरूषप्रवर बुद्विमान मुनि ने राजा को आशीर्वाद देकर सान्त्वना प्रदान करते हुए कहा-‘आओ बैठो’। भरतवंशीनरेश। तदनन्तर स्वस्थ होकर भृगुपुत्र च्यवन मुनि अपनी स्निग्ध मधुर वाणी द्वारा राजा को तृप्त करते हुए-से बोले- ‘राजन। तुमने पांच ज्ञानेन्द्रियों, पांच कर्मेन्द्रियों और छठे मन को अच्छी तरह जीत लिया है। इसीलिये तुम महान संकट से मुक्त हुए हो।वक्ताओं में श्रेष्ठ पुत्र। तुमने भलि-भांति मेरी आराधना की है। तुम्हारे द्वारा कोई छोटे-से-छोटा या सूक्ष्म-से-सूक्ष्म अपराध भी नहीं हुआ है। राजन। अब मुझे विदा दो। जैसे मैं आया था, वैसे ही लौट जाऊंगा। राजेन्द्र। मैं तुम पर बहुत प्रसन्न हूं; अतः तुम कोई वर मांगो। कुशिक बोले- भगवन। भृगुश्रेष्ठ। मैं आपके निकट उसी प्रकार रहा हूं जैसे कोई प्रज्वलित अग्नि के बीच में खड़ा हो। उस अवस्था में रहकर भी मैं जलकर भस्‍म नहीं हुआ, यही मेरे लिये बहुत बड़ी बात है। भृगुनन्दन। यही मैंने महान वर प्राप्त कर लिया।निष्पाप ब्रह्मर्षें। आप जो प्रसन्न हुए हैं तथा आपने जो मेरे कुल को नष्ट होने से बचा दिया, यही मुझ पर आपका भारी अनुग्रह है। और इतने से ही मेरे जीवन का सारा प्रयोजन सफल हो गया। भृगुनन्दन। यही मेरे राज्य का और यही मेरी तपस्या का भी फल है। विप्रवर। यदि आपका मुझ पर प्रेम हो तो मेरे मन में एक संदेह है, उसका समाधान करने की कृपा करें।

इस प्रकार श्रीमहाभारत अनुशासनपर्व के अन्‍तगर्त दानधर्मपर्वमें च्‍यवन और कुशिका का संवादविषयक चौवनवॉं अध्‍याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।