महाभारत आश्‍वमेधिक पर्व अध्याय 92 वैष्णवधर्म पर्व भाग-16

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

द्विनवतितम (92) अध्याय: आश्‍वमेधिक पर्व (वैष्णवधर्म पर्व)

महाभारत: आश्‍वमेधिक पर्व: द्विनवतितम अध्याय: भाग-16 का हिन्दी अनुवाद

जो पापी बालकों की हत्‍या करते हैं, उन्‍हें चलते समय सुई के समान तीखे डंक वाली मक्‍खियां चारों ओर से काटती रहती हैं। जो लोग अपने ऊपर विश्‍वास करने वाले स्‍वामी, मित्र अथवा स्‍त्री की हत्‍या करते हैं, उन्‍हें यमपुर के मार्ग पर चलते समय यमदूत हथियारों से छेदते रहते हैं। जो दूसरे जीवों को भक्षण करते या उन्‍हें दु:ख पहुंचाते हैं, उनको चलते समय राक्षस और कुत्‍ते काट खाते हैं। जो दूसरों के कपड़े, पलंग और बिछोने चुराते हैं, वे उस मार्ग में पिशाचों की तरह नंगे होकर भागते – चलते हैं। जो दुरात्‍मा और पापाचारी मनुष्‍य बलपूर्वक दूसरों की गौ, अनाज, सोना, खेत और गृह आदि को हड़प लेते है, वे यमलोक में जाते समय यमदूतों के हाथ से पत्‍थर, जलती हुई लकड़ी, डंडे, काठ और बेंत की छड़ियों की मार खाते हैं तथा उनके समस्‍त अंगों में घाव हो जाता है। जो मनुष्‍य यहां नरक का भय न मानकर ब्राह्मणों का धन छान लेते हैं, उन्‍हें गालियां सुनाते हैं और सदा मारते रहते हैं, वे जब यमपुर के मार्ग में जाते हैं, उस समय यमदूत इस तरह जकड़कर बांधते हैं कि उनका गला सूख जाता है; उनकी जीभ, आंख और नाक काट ली जाती है, उनके शरीर पर दुर्गन्‍धित पीब और रक्‍त डाला जाता है, गीदड़ उनके मांस नोंच – नोंच कर खाते हैं और क्रोध में भरे हुए भयानक चाण्‍डाल उन्‍हें चारों ओर से पीड़ा पहुंचाते हैं । इससे वे करुणायुक्‍त भीषण स्‍वर से चिल्‍लाते रहते हैं। यमलोक में पहुंचने पर भी उन पापियों को जीते – जी विष्‍ठा के कुएं में डाल दिया जाता है और वहो वे करोड़ो वर्षों तक अनेक प्रकार से पीड़ा सहते हुए कष्‍ट भोगते रहते हैं। राजन् ! तदनन्‍तर समयानुसार नरकयातना से छुटकारा पाने पर वे इस लोक में सौ करोड़ जन्‍मों तक विष्‍ठा के कीड़े होते हैं। दान न करने वाले जीवों के कण्‍ठ, मुंह और तालु भूख – प्‍यास के मारे सूखे रहते हैं तथा वे चलते समय यमदूतों से बारंबार अन्‍न और जल मांगा करते हैं। वे कहते हैं – ‘मालिक ! हम भूख और प्‍यास से बहुत कष्‍ट पा रहे हैं, अब चला नहीं जाता ; कृपा करके हमें अन्‍न और पानी दे दीजिये ।‘ इस प्रकार याचना करते ही रह जाते हैं, किंतु कुछ भी नहीं मिलता । यमदूत उन्‍हें उसी अवस्‍था में यमराज के घर पहुंचा देते हैं। पाण्‍डुपुत्र ! जो ब्राह्मणों को नाना प्रकार की वस्‍तुएं दान देते हैं, वे सुखपूर्वक उनके फल को प्राप्‍त करते हैं। जो लोग ब्राह्मणों को, उनमें भी विशेषत: श्रोत्रियों को अत्‍यन्‍त प्रसन्‍नता के साथ अच्‍छी प्रकार से बनाये हुए उत्‍तम अन्‍न का भोजन कराते हैं, वे महात्‍मा पुरुष विचित्र विमानों पर बैठकर यमलोक की यात्रा करते हैं । उस महान् पथ में सुन्‍दर स्‍त्रियां और अप्‍सराएं उनकी सेवा करती रहती हैं। जो प्रतिदिन निष्‍कपट भाव से सत्‍यभाषण करते हैं, वे निर्मल बादलों के समान बैल जुते हुए विमानों द्वारा यमलोक में जाते हैं। जो ब्राह्मणों को और उनमें भी विशेषत: श्रोत्रियों को कपिला आदि गौओं का पवित्र दान देते रहते हैं, वे निर्मल कान्‍तिवाले बैल जुते हुए विमानों में बैठकर यमलोक को जाते हैं । वहां अप्‍सराएं उनकी सेवा करती हैं।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।