महाभारत द्रोणपर्व अध्याय 193 श्लोक 1-17

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

त्रिनवत्‍यधिकशततम (193) अध्याय: द्रोणपर्व (नारायणास्‍त्रमोक्ष पर्व )

महाभारत: द्रोणपर्व: त्रिनवत्‍यधिकशततम अध्याय: श्लोक 1-17 का हिन्दी अनुवाद

कौरव-सैनिकों तथा सेनापतियों का भागना, अश्‍वत्‍थामा के पूछने पर कृपाचार्य का उसे द्रोणवध का वृत्‍तान्‍त सुनाना

संजय कहते हैं- महाराज ! द्रोणाचार्य के मारे जाने पर शस्त्रों के आघात से पीड़ित हुए कौरव अपने प्रमुख वीरों के मारे जाने से भारी विध्‍वंस को प्राप्‍त हो अत्‍यन्‍त शोकमग्‍न हो गये। प्रजानाथ ! शत्रुओं को उत्‍कर्ष प्राप्‍त करते देख वे दीन और भयभीत हो बारंबार कांपने और नेत्रों से आंसू बहाने लगे। उनकी चेतना लुप्‍त सी हो गयी थी। मोहवश उनका तेज और बल नष्‍ट हो चला गया था। वे इतोत्‍साह होकर अत्‍यन्‍त आर्तस्‍वर से विलाप करते हुए आपके पुत्र को घेर कर खड़े हो गये। पूर्व काल में हिरण्‍याक्ष के मारे जाने दैत्‍यों की जैसी अवस्‍था हुई थी, वैसी ही उनकी भी हो गयी । वे धूल-धूसर शरीर से कांपते हुए दसों दिशाओं की ओर देख रहे थे। आंसुओं से उनका गला भर आया। डरे हुए क्षुद्र मृगों के समान उन सैनिकों से घिरा हुआ आपका पुत्र राजा दुर्योधन वहां खड़ा न रहा सका। वह भागकर अन्‍यत्र चला गया। भारत ! आपके सभी सैनिक भूख-प्‍यास से व्‍याकुल एवं मलिन हो रहे थे, मानो सूर्य ने उन्‍हें अपनी प्रचण्‍ड किरणों से झुलस दिया हो। वे अत्‍यंत उदास हो गये थे। राजन ! जैसे सूर्य का पृथ्‍वी पर गिर पड़ना, समुद्र का सूख जाना, मेरू पर्वत का उल्‍टी दिशा में चला जाना और इन्‍द्र का पराजित हो जाना असम्‍भव है, उसी प्रकार द्रोणाचार्य का मारा जाना भी असम्‍भव समझा जाता था, परंतु द्रोणाचार्य के उस असहनीय वध को सम्‍भव हुआ देख सारे कौरव थर्रा उठे और भय के मारे भागने लगे। सुवर्णमय रथ वाले आचार्य द्रोण के मारे जाने का समाचार सुनकर गान्‍धारराज शकुनि त्रस्‍त हो उठा और अत्‍यन्‍त डरे हुए अपने रथियों के साथ युद्ध-भूमि से भाग चला। सूतपुत्र कर्ण भी ध्‍वजा-पताकाओं से सुशोभित एवं बड़े वेग से भागी हुई अपनी विशाल सेना को साथ ले भय के मारे वहां से भाग खड़ा हुआ। मद्रराज शल्‍य भी रथ, हाथी और घोड़ो से भरी हुई अपनी सेना को आगे करे भये के मारे इधर-उधर देखते हुए भागने लगे। शरद्वान के पुत्र कृपाचार्य बहुसंख्‍यक, ध्‍वाजा-पताकाओं से सुशोभित बहुत से सैनिकों द्वारा घिरे हुए थे। उनकी सेना के प्रमुख वीर मारे गये थे। वे भी हाय ! बड़े कष्‍ट की बात है, बड़े कष्‍ट की बात है ऐसा कहते हुए युद्ध भूमि से खिसक गये ।। राजन ! कृत वर्मा भी भोजवंशियो की अवशिष्‍ट सेना तथा कलिंग, अरट् और बाहि़ृकों की विशाल वाहिनी साथ ले अत्‍यन्‍त वेगशाली घोड़ों से जुते हुए रथ के द्वारा भाग निकला। नरेश्‍वर ! द्रोणाचार्य को वहां मारा गया देख उलूक भी भय से पीड़ित हो थर्रा उठा और पैदल योद्धाओं के साथ जोर-जोर से भागने लगा। जिसके शरीर में शौर्य के चिन्‍ह बन बये थे, वह दर्शनीय युवक दु:शासन भी भय से अत्‍यन्‍त उद्ग्नि हो अपनी गज-सेना के साथ भाग खड़ा हुआ। द्रोणाचार्य धराशायी हो गये, यह देखकर वृषसेन भी दस हजार रथों और तीन हजार हाथियों की सेना साथ ले तुरंत वहां से चल दिया। महाराज ! हाथी, घोड़े और रथों की सेना से युक्‍त तथा पैदल सैनिकों से घिरा हुआ महारथी दुर्योधन भी रणभूमि से भाग चला।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।