महाभारत विराट पर्व अध्याय 14 श्लोक 51

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

चतुर्दशम (14) अध्याय: विराट पर्व (कीचकवधपर्व))

महाभारत: विराट पर्व चतुर्दशमोऽध्यायः श्लोक 51 का हिन्दी अनुवाद



सूतपुत्र ! तू मेरा अपमान कर रहा है; अतः पुत्रों मथा बंधु-बान्धवों सहित तू आज ही शीघ्र नष्ट हो जायगा। तेरे विनाश में अब विलम्ब नहीं है। मैं वीर गन्धर्वों द्वारा सुरक्षित होने के कारण तेरे लिये सर्वथा दुर्लभ हूँ। मेरा अपमान करने से शीघ्र ही विवशता पूर्वक तेरा उसी प्रकार पतन होगा, जैसे ताड़ का फल अपने मूल स्थान से नीचे गिरता है।। तू मुझे नहीं जानता, इसीलिये कामातुर होकर बहकी बहकी बातें कर रहा है। परंतु कोई असमर्थ पुरुष कितना ही प्रयत्न करे, वह पर्वत को नहीं लाँघ सकता। चाहे कोई सम्पूर्ण दिशाओं की शरण लेता फिरे, पर्वत की बड़ी-बड़ी कन्दराओं अथवा दुर्गम गुफाओं में छिप जाय या पृथ्वी के अंदर ही रहने लगे, होम और जप में संलग्न रहे, पर्वत के शिखर से कूद पड़े, जलती आग अथवा सूर्य की प्रचण्ड रश्मियों की शरण ले तो भी महात्मा गन्धर्वों की पत्नी का अपमान करने वाला पुरुष कभी किसी तरह भी उनके हाथ से जीवित नहीं बच सकता।।1881 तेरी ये बातें व्यर्थ होंगी। तेरे लिये मुझे पाना किसी महान् पर्वत को तराजू पर तौलने के समान माहान् असम्भव है। गर्मी की दापहरी में जब किसी महान् वन के भीतर प्रचण्ड दावानल धधक चुका हो, उस समय उसमें स्वयं ही घुसने वाले किसी आतुर पुरुष की भाँति तू भी अपने और समस्त कुल के विनाश के लिये ही वहाँ प्रवेश करना चाहता है।। मैं यहाँ अपने स्वरूप को छिपाकर रहती हूँ। फिर भी तू मन से समझ-बूझकर मेरा अपमान करना चाहता है। किंतु याद रख, तू ऐसा करके यदि अपना जीवन बचाने के लिये देवताओं, गन्धर्वों और महर्षियों के निकट चला जाय अथवा नागलोक, असुरलो तथा राक्षसों के निवास स्थान भी पहुँच जाय, तो भी तू वहाँ शरण नहीं पा सकेगा। कीचक ! जैसे कोई रोगी कालरात्रि का आवाहन करे, उसी प्रकार मुझे प्राप्त करने के लिये तू क्यों आज दुराग्रहपूर्ण प्रार्थना कर रहा है ? अरे। जैसे माता की गोद में सोया हुआ शिशु चन्द्रमा को ग्रहण करना चाहे, क्या तू उसी प्रकार मुझे पाना चाहता है ? कीचक ! उन गन्धर्वों की प्रियतमे ऐसी समुचित प्रार्थना करके पृथ्वी अथवा आकाश में भाग जाने पर भी तुझे कोई शरण देने वाला नहीं मिलेगा। (तू इतना कामान्ध हो गया है कि) तुझे वह शुभ दृष्टि - वह बुद्धि नहीं प्राप्त होगी, जो तेरी मंगलकामना करे- जिससे तेरा जीवन सुरक्षित रह सके।

इस प्रकार श्रीमहाभारत विराटपर्व के अन्तर्गत कीचकवधपर्व में कीचक-द्रौपदी संवाद विषयक चैदहवाँ अध्याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।