महाभारत विराट पर्व अध्याय 17 श्लोक 20-21
सप्तश (17) अध्याय: विराट पर्व (कीचकवधपर्व))
महाभारत: विराट पर्व सप्तशोऽध्यायः श्लोक 20-21 का हिन्दी अनुवाद
‘कृष्णे ! सब कार्यों के लिये मैं ही तुम्हारा विश्वासपात्र हूँ। मैं ही सब प्रकार की विपत्तियों में बार-बार सहायता करके तुम्हें संकट से मुक्त करता हूँ। अतः जैसी तुम्हारी रुचि हो और जिस कार्य के लिये कुद कहना चाहती हो, उसे शीघ्र कहकर पहले ही अपने शयन कक्ष में चली जाओ, जिससे दूसरे किसी को इसका पता न चल सके’।
इस प्रकार श्रीमहाभारत विराटपर्व के अन्तर्गत कीचकवधपर्व में द्रौपदी-भीम संवाद विषयक सत्रहवाँ अध्याय पूरा हुआ।
« पीछे | आगे » |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।