महाभारत शल्य पर्व अध्याय 39 श्लोक 1-20

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकोनचत्वारिंश (39) अध्याय: शल्य पर्व (गदा पर्व)

महाभारत: शल्य पर्व: एकोनचत्वारिंश अध्याय: श्लोक 1-20 का हिन्दी अनुवाद

औशनस एवं कपालमोचन तीर्थ की माहात्म्य कथा तथा रुषंगु के आश्रम पृथूदक तीर्थ की महिमा

वैशम्पायनजी कहते हैं-राजन् ! उस सप्तसारस्वत तीर्थ में रहकर हलधर बलरामजी ने आश्रम वासी ऋषियों का पूजन किया और मंकणक मुनि पर अपनी उत्तम प्रीति का परिचय दिया । भरतनन्दन ! वहां ब्राह्मणों को दान दे उस रात्रि में निवास करने के पश्चात् प्रातः काल उठ कर मुनिमण्डली से सम्मानित हो महाबली लांगलधारी बलराम ने पुनः तीर्थ के जल में स्नान किया और सम्पूर्ण ऋषि-मुनियों की आज्ञा ले अन्य तीर्थो में जाने के लिये वहां से शीघ्रतापूर्वक प्रस्थान कर दिया । तदनन्तर हलधारी बलराम औशनस तीर्थ में आये, जिसका दूसरा नाम कपालमोचन तीर्थ भी है। महाराज ! पूर्वकाल में भगवान श्रीराम ने एक राक्षस को मारकर उसे दूर फेंक दिया था। उसका विशाल सिर महामुनि महोदर की जांघ में चपक गया था। वे महामुनि इस तीर्थ में स्नान करने पर उस कपाल से मुक्त हुए थे । महात्मा शुक्राचार्य ने वहीं पहले तप किया था, जिससे उनके हृदय में सम्पूर्ण नीति-विद्या स्फुरित हुई थी । वहीं रहकर उन्होंने दैत्यों अथवा दानवों के युद्ध के विषय में विचार किया था। राजन् ! उस श्रेष्ठ तीर्थ में पहुंच कर बलरामजी ने महात्मा ब्राह्मणों को विधिपूर्वक धन का दान दिया था । जनमेजय ने पूछा-ब्रह्मन् ! उस तीर्थ का नाम कपाल मोचन कैसे हुआ, जहां महामुनि महोदर को छुटकारा मिला था ? अनकी जांघ में वह सिर कैसे और किस कारण से चिपक गया था ? वैशम्पायनजी ने कहा-नृपश्रेष्ठ ! पूर्वकाल की बात है, रघुकुल तिलक महात्मा श्रीरामचन्द्रजी ने दण्डकारण्य में रहते समय जब राक्षसों के संहार का विचार किया, तब तीखी धार वाले क्षुर से जन स्थान में उस दुरात्मा राक्षस का मस्तक काट दिया। वह कटा हुआ मस्तक उस महान् वन में ऊपर को उछला और दैव योग से वन में विचरते हुए महोदर मुनि की जांघ में जा लगा। नरेश्वर ! उस समय उनकी हडडी छेदकर वह भीतर तक घुस गया । उस मस्तक के चिपक जाने से वे महाबुद्धिमान ब्राह्मण किसी तीर्थ या देवालय में सुगमतापूर्वक आ-जा नहीं सकते थे । उस मस्तक से दुर्गन्ध युक्त पीब बहती रहती थी और महामुनि महोदर वेदना से पीडि़त हो गये थे। हमने सुना है कि मुनि ने किसी तरह भूमण्डल के सभी तीर्थो की यात्रा की । उन महातपस्वी महर्षि ने सम्पूर्ण सरिताओं और समुद्रों की यात्रा करके वहां रहने वाले पवित्रात्मा मुनियों से वह सब वृत्तान्त कह सुनाया। सम्पूर्ण तीर्थो में स्नान करके भी वे उस कपाल से छुटकारा न पा सके । विप्रवर ! उन्होंने मुनियों के मुख से यह महत्वपूर्ण बात सुनी कि ‘सरस्वती का श्रेष्ठ तीर्थ जो औशनस नाम से विख्यात है, सम्पूर्ण पापों को नष्ट करने वाला तथा परम उत्तम सिद्धि-क्षेत्र है’ । तदनन्तर वे ब्रह्मर्षि वहां औशनस तीर्थ में गये और उसके जल से आचमन एवं स्नान किया। उसी समय वह कपाल उनके चरण ( जांघ ) को छोड़कर पानी के भीतर गिर पड़ा । प्रभो ! उस मस्तक या कपाल से मुक्त होने पर महोदर मुनि को बड़ा सुख मिला। साथ ही वह मस्तक भी ( जो उनकी जांघ से छूटकर गिरा था ) पानी के भीतर अदृश्य हो गया । राजन् ! उस कपाल से मुक्त हो निष्पाप एवं पवित्र अन्तः करण वाले महोदर मुनि कृतकृत्य हो प्रसन्नतापूर्वक अपने आश्रम पर औट आये ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।