महाभारत शल्य पर्व अध्याय 41 श्लोक 38-40

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकचत्वारिंश (41) अध्याय: शल्य पर्व (गदा पर्व)

महाभारत: शल्य पर्व: एकचत्वारिंश अध्याय: श्लोक 38-40 का हिन्दी अनुवाद

उन ब्राह्मणों ने यह समझ कर कि राजा ने ही वह उत्तम दान दिया है, अत्यन्त प्रसन्न होकर राजा ययाति को शुभाशीर्वाद दे उन की भूरि-भूरि प्रशंसा की । उस यज्ञ की सम्पत्ति से देवता और गन्धर्व भी बड़े प्रसन्न हुए थे। मनुष्यों को तो वह यज्ञ वैभव देख कर महान् आश्चर्य हुआ था । तदनन्तर महान् धर्म ही जिनकी ध्वजा है और जिनकी पताका पर ताड़ का चिन्ह सुशोभित है, वे महात्मा, कृतात्मा, धृतात्मा तथा जितात्मा बलरामजी, जो प्रतिदिन बड़े-बड़े दान किया करते थे, वहां से वसिष्ठा पवाह नामक तीर्थ में गये, जहां सरस्वती का वेग बड़ा भयंकर है ।

इस प्रकार श्रीमहाभारत शल्य पर्व के अन्तर्गत गदा पर्व में बलदेवजी की तीर्थ यात्रा के प्रसंग में सार स्वतोपाख्यान विषयक इकतालीसवां अध्याय पूरा हुआ ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।