हड्डी का कोयला

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
लेख सूचना
हड्डी का कोयला
पुस्तक नाम हिन्दी विश्वकोश खण्ड 3
पृष्ठ संख्या 166
भाषा हिन्दी देवनागरी
संपादक सुधाकर पांडेय
प्रकाशक नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
मुद्रक नागरी मुद्रण वाराणसी
संस्करण सन्‌ 1976 ईसवी
उपलब्ध भारतडिस्कवरी पुस्तकालय
कॉपीराइट सूचना नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
लेख सम्पादक फूलदेवसहाय वर्मा

हड्डी का कोयला हड्डी के कोयले का उपयोग प्रमुख रूप से रंगों और गंधों को दूर करने के लिये होता है। एक समय अनेक देशों में सफेद चीनी के प्राप्त करने के लिये इसका उपयोग होता था।

कोयला कठोर हड्डियों से बनाया जाता है। बहुत दिनों से रखी या गाड़ी हड्डियों से अच्छा कोयला नहीं बनता। कोयला बनाने में हड्डियों को टुकड़े टुकड़ेकर, भाप और विलायक से निष्कर्षितकर तथा हड्डी को भंभक में रखकर धीरे धीरे गरम करते हैं। इसमें कुछ गैसें (20 प्रतिशत), कुछ हड्डी तेल (3 से 5 प्रतिशत), कुछ अलकतरा (लगभग 6 प्रतिशत) और कुछ ऐमोनिया (प्राय: 6 प्रतिशत) प्राप्त होता है। हड्डी का लगभग 60 प्रतिशत कोयले के रूप में प्राप्त होता है। हड्डी के कोयले में निम्नलिखित पदार्थ रहते हैं :

पदार्थ प्रतिशत

कैलसियम फास्फेट 70-75

कार्बन 9-11

जल 8

सिलिका 0.5

कैलसिमय सल्फेट 0.25

लोहे के आक्साइड 0.15

कैलसियम सल्फाइड 0.1 से कम

कोयले का रंग हल्का काला और कोयले की राख सफेद या मलाई के रंग की होती है। कोयला दृढ़ और सारध्रं होता है। कुछ दिनों के उपयोग के बाद कोयले की सक्रियता नष्ट हो जाती है, पर उसको पुनजीर्व्ताि किया जा सकता है। पीछे यह निष्क्रिय हो जाता है और खाद के लिये प्रयुक्त होता है। इसमें कैलसियम फास्फेट रहने के कारण यह बहुमूल्य खाद है।[१]


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. सं.ग्रं.----फूलदेव सहाय वर्मा: कोयला (हिंदी समिति, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ )