महाभारत सभा पर्व अध्याय 58 श्लोक 22-38

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०६:०३, २६ जुलाई २०१५ का अवतरण ('==अष्टपअशत्ततम (58) अध्‍याय: सभा पर्व (द्यूत पर्व)== <div style="t...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

अष्टपअशत्ततम (58) अध्‍याय: सभा पर्व (द्यूत पर्व)

महाभारत: सभा पर्व: अष्टपअशत्ततम अध्याय: श्लोक 22-38 का हिन्दी अनुवाद

इसी प्रकार महाराज युधिष्ठिर भीष्‍म, द्रोण, कर्ण, कृपाचार्य और अश्रवत्‍थामा के साथ भी यथायोग्‍य मिले। तत्‍पश्‍चात् पराक्रमी महाबाहु युधिष्ठिर सोमदत्त से मिलकर दुर्योधन, शल्‍य, शकुनि तथा जो राजा वहाँ पहले से ही आये हुए थे, उन सबसे मिले । फिर वीर दु:शासन, उसके समस्‍त भाई, राजा जयद्रथ तथा सम्‍पूर्ण कौरवों से मिल करके भाईयोंसहित महाबाहु युधिष्ठिर ने बुद्धिमान् राजा धृतराष्‍ट्र भवन में प्रवेश किया और वहाँ सदा ताराओं से घिरी रहने वाली रोहिणी देवी के समान पुत्रवधुओं के साथ बैठी हुई पतिव्रता गान्‍धारी देवी को देखा । युधिष्ठिर देखा । गान्‍धारी को प्रणाम किया और गान्‍धारी ने भी उन्‍हें आशीर्वाद देकर प्रसन्‍न किया। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने अपने बूढे़ चाचा प्रज्ञाचक्षु राजा धृतराष्‍ट्र-का पुन: दर्शन किया। राजा धृतराष्‍ट्र ने कुरूकुल को आनन्दित करने वाले युधिष्ठिर तथा भीमसेन आदि अन्य चारों पाण्‍डवों का मस्‍तक सूँघा। जनमेजय ! उन पुरूषश्रेष्‍ठ प्रियदर्शन पाण्‍डवों को आये देख कौरवों को बड़ा हर्ष हुआ। तत्‍पश्‍चात् धृतराष्‍ट्र की आज्ञा ले पाण्‍डवों ने रत्‍नमय गृहों में प्रवेश किया । दु:शला आदि स्त्रियों ने वहाँ आये हुए उन सब को देखा । द्रुपदकुमारी की प्रज्‍वलित अग्नि के समान उत्तम समृद्वि देखकर धृतराष्‍ट्र की पुत्रवधुएँ अधिक प्रसन्‍न नहीं हुई। तदनन्‍तर वे नरश्रेष्‍ठ पाण्‍डव द्रौपदी आदि अपनी स्त्रियों से बातचीत करके पहले व्‍यायाम एवं केश-प्रसाधन आदि कार्य किया । तदनन्‍तर नित्‍यकर्म करके सब ने अपने को दिव्‍य चन्‍दन आदि से विभूषित किया । तत्‍पश्‍चात् मन में कल्‍याण की भावना रखने वाले पाण्‍डव ब्राह्माणों से स्‍वस्तिवाचन कराकर मनोनुकूल भोजन करने के पश्‍चात् शयन गृह में गये। वहाँ स्त्रियों द्वारा अपने सुयश का गान सुनते हुए वे कुरूकुल के श्रेष्‍ठ पुरूष सो गये। उनकी यह पुण्‍यमयी रात्रि रति-बिलासपूर्वक समाप्‍त हुई । प्रात: काल बन्‍दीजनों के द्वारा स्‍तुति सुनते हुए पूर्ण विश्राम के पश्‍चात् उन्‍होंने निद्रा का त्‍याग किया । इस प्रकार सुखपूर्वक रात बिताकर वे प्रात:काल उठे और संध्‍योपासनादि नित्‍यकर्म करने के अनन्‍तर उस रमणीय सभा में गये । जुआरियों ने उनका अभिनन्‍दन किया।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।