महाभारत वन पर्व अध्याय 194 श्लोक 1-8

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १३:२४, १९ जुलाई २०१५ का अवतरण (Text replace - "{{महाभारत}}" to "{{सम्पूर्ण महाभारत}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

चतुर्नवत्‍यधिकशततमो (194) अध्‍याय: वन पर्व (तीर्थयात्रापर्व )

महाभारत: वन पर्व: चतुर्नवत्‍यधिकशततमोअध्‍याय: श्लोक 1-8 का हिन्दी अनुवाद

क्षत्रिय राजाओं का महत्‍व – सुहोत्र और शिबि की प्रशंसा वैशम्‍पायनजी कहते हैं। -जनमेजय । तदनन्‍तर पाण्‍डवों ने पुन: मार्कण्‍डेय जी से प्रशन किया । ‘मुनिवर । आप ने ब्रह्मणों के महात्‍म्‍यका तो वर्णन किया, अब हम क्षत्रियों की महत्ता के विषय में इस समय कुछ सुनना चाहते हैं ।, यह बात सुनकर महर्षि मार्कण्‍डेय ने कहा 'अच्‍छा सुनो। अब मैं क्षत्रियों में सुहोत्र नाम से प्रसिद्ध एक राजा हो गये हैं। एक दिन वे महर्षियों का सत्‍संग करके जब वहां से लौट रहे थे, उस समय उन्‍होंने अपने सामने ही रथ पर बैठे हुए उशीनर पुत्र राजा शिबिको देखा । निकट आने पर उन दोनों ने अवस्‍था के अनुसार एक दूसरे का सम्‍मान किया । पंरतु गुण में अपने बराबर समझकर एक ने दूसरे के लिये राह नहीं दी। इतने में वहां देवर्षि नारदजी जी प्रकट हो गये और पूछ बैठे ‘यह क्‍या बात है, जो कि तुम दोनों इस तरह एक दूसरे का मार्ग रोककर खड़े हो । ‘तब उन दोनों ने नारदजी से कहा-‘भगवान्। ऐसी बात नहीं है। पहले के कर्म-कर्ताओं (धर्म-व्‍यवस्‍थापकों) ने यह उपदेश दिया है कि जो अपने से सभी बातों में बढ़ा-चढ़ा हो या अधिक शक्तिशाली हो, उसी को मार्ग देना चाहिये। हम दोनों एक दूसरे से मित्रभाव रखकर मिले हैं । विचार करने पर हम यह निर्णय नहीं कर पाते कि हम दोनों में से कौन अत्‍यन्‍त श्रेष्‍ठ है और कौन उसकी उपेक्षा अधिक छोटा है उनके ऐसा कहने पर नारदजी ने तीन शलोक पढ़े । ‘उनका सारांश इस प्रकार है-कौरव । अपने साथ कोमलता का बर्ताव करने वाले के लिये क्रूर मनुष्‍य भी कोमल बन जाता है। क्रुरतापूर्ण बर्ताव तो वह क्रुर मनुष्‍यों के प्रति ही करता है। पंरतु साधु पुरुष दुष्‍टों के प्रति भी साधुता का ही बर्ताव करता है । फिर वह साधु पुरुषों के साथ साधुता का बर्ताव कैसे नहीं अपनायेगा । ‘मनुष्‍य भी चाहे तो वह अपने ऊपर किये हुए उपकार का बदला सौगुना करके चुका सकता है। देवताओं में ही यह प्रत्‍युपकार का भाव होता है, ऐसा नियम नहीं है । सुहोत्र । उशीनरपुत्र राजा शिबिका शील-स्‍वभाव तुम से कहीं अच्‍छा है । ‘नीच प्रकृतिवाले मनुष्‍यो को दान देकर वश में करें असत्‍यवादी को सत्‍य भाषण से जीते । क्रूर को क्षमा से और दुष्‍ट को उत्तम व्‍यवहार से अपने वश में करे । ‘अत: तुम दोनों ही उदार हो ; इस समय तुम दोनों में से एक, जो अधिक उदार हो, वह मार्ग छोड़कर हट जाय; यही उदारता का आदर्श है।‘ ऐसा कहकर नारदजी चुप हो गये। यह सुनकर कुरुवंशी राजा सुहोत्र ने शिबिको अपनी दायीं ओर करके मार्ग दे दिया और उनके अनेक सत्‍कर्मों का उल्‍लेख करके उनकी पूरि-पूरि प्रशंसा करते हुए वे अपनी राजधानी को चले गये । ‘इस प्रकार साक्षात् नारदजी ने राजा शिविकी महत्ताका अपने मुख से वर्णन किया’ ।

इस प्रकार श्री महाभारत वनपर्व के अन्‍तगर्त मार्कण्‍डेय समास्‍या पर्व में शिबिचरित विषयक एक सौ चौरानबेवां अध्‍याय पूरा हुआ ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।