महाभारत वन पर्व अध्याय 207 श्लोक 79-95

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १०:०३, २५ जुलाई २०१५ का अवतरण ('==सप्‍ताधिकद्विशततम (207) अध्‍याय: वन पर्व (समस्या पर्व )...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

सप्‍ताधिकद्विशततम (207) अध्‍याय: वन पर्व (समस्या पर्व )

महाभारत: वन पर्व: सप्‍ताधिकद्विशततम अध्‍याय: श्लोक 79-95 का हिन्दी अनुवाद
कौशिक का धर्मव्‍याध के पास जाना, धर्मव्‍याध के द्वारा पतिव्रता से प्रेषित जान लेने पर कौशिक को आश्रचर्य होना, धर्मव्‍याध के द्वारा वर्ण धर्म का वर्णन, जनकराज्‍य की प्रशंसा और शिष्‍टाचार का वर्णन

‘जो तीनों वेदों के विद्वानों में श्रेष्‍ठ, पवित्र, सदाचारी, मनस्‍वी, गुरुसेवक और जितेन्द्रिय हैं, वे शिष्‍टाचारी कहे जाते हैं । पापियों के लिये कठिन हैं तथा जो संसार में अपने सत्‍कर्मों के द्वारा सत्‍कृत हैं, उनके हिंसा आदि दोष स्‍वत: नष्‍ट हो जाते हैं । जिसका श्रेष्‍ठ पुरुषों ने पालन किया है, जो अनादि, सनातन और नित्‍य है, उस धर्म को धर्म दृष्टि से ही देखने वाले मनीषी पुरुष स्‍वर्ग लोक में जाते हैं । जो आस्तिक, अहंकार शून्‍य, ब्राह्मणों का समादर करने वाले, विद्वान और सदाचार से सम्‍पन्न हैं, वे श्रेष्‍ठ पुरुष स्‍वर्ग में निवास करते हैं । जिसका वेदों में वर्णन है, वह धर्म का पहला लक्षण है। धर्मशास्‍त्रों में जिसका प्रतिपादन किया गया है, वह धर्म का दूसरा लक्षण है और शिष्‍टाचार धर्म का तीसरा लक्ष्‍ण है । इस प्रकार शिष्‍ट पुरुषों ने धर्म के तीन लक्षण स्‍वीकार किये हैं । सब विद्याओं का अध्‍ययन, सब तीर्थो में स्‍नान, क्षमा, सत्‍य, सरलता और शौच ( पवित्रता ) ये श्रेष्‍ठ पुरुषों के आचार को लक्षित कराने वाले हैं । जो समस्‍त प्राणियों पर दया करते, सदा अहिंसा-धर्म के पालन में तत्‍पर रहते और कभी किसी से कटु वचन नहीं बोलते, ऐसे संत सदा समस्‍त द्विजों के प्रिय होते हैं । जो शुभ और अशुभ कर्मो के फल संचय से सम्‍बन्‍ध रखने वाले परिणाम को जानते हैं, वे शिष्‍ट कहे गये हैं और शिष्‍ट पुरुषों में उनका समादर होता है । जो न्‍यायपरायण, सदुणसम्‍पन्न, सब लोगों का हित चाहने वाले, हिंसा रहित और सन्‍मार्ग पर चलने वाले हैं, वे श्रेष्‍ठ पुरुष स्‍वर्गलोक पर विजय पाते हैं । जो सबको दान देने वाले, अपने कुटुम्‍बीजनों में प्रत्‍येक वस्‍तु को समान रुप से बांटकर उसका उपयोग करने वाले, दीनजनो पर कृपा भाव बनाये रखने वाले, शास्‍त्र ज्ञान के धनी, सबके लिये समादरणीय, तपस्‍वी और समस्‍त प्राणियों के प्रति दयालु हैं, वे श्रेष्‍ठ पुरुषों द्वारा सम्‍मानित शिष्‍ट कहे गये हैं । जो दान से अवशिष्‍ट वस्‍तु का उपयोग करने वाले हैं, वे श्रेष्‍ठ पुरुष इस लोक में सम्‍पति और पर लोक में सुखमय लोक प्राप्‍त करते हैं। शिष्‍ट पुरुषों के पास जब उत्तम पुरुष कुछ मांगने के लिये पधारते हैं, उस समय वे अपनी स्‍त्री तथा कुटुम्‍बी जनों को कष्‍ट देकर भी मनोयोगपूर्वक अपनी शक्ति से अधिक दान देते हैं। न्‍यायपूर्वक लोक यात्रा का निर्वाह कैसे हो धर्म की रक्षा और आत्‍मा का कल्‍याण किस प्रकार हो इन्‍हीं बातों की ओर उनकी दृष्टि रहती है । ऐसा बर्ताव करने वाले संत पुरुष अनन्‍त काल तक उन्नति की ओर अग्रसर होते रहते हैं। जो अहिंसा, सत्‍य भाषण, कोमलता, सरलता, अद्रोह, अहकड़ार का त्‍याग, लज्‍जा, क्षमा, शम, दम-इन गुणों से युक्‍त बुद्धिमान्, धैर्यवान्, समस्‍त प्राणियों पर अनुग्रह करने वाले तथा राग-द्वेष से रहित हैं, वे संत सम्‍पूर्ण लोकों के लिये प्रमाण भूत हैं । श्रेष्‍ठ पुरुष तीन ही पद बताते हैं-किसी से द्रोह न करे, दान करे और सदा सत्‍य ही बोले । यह श्रेष्‍ठ पुरुषों का सर्वोत्तम व्रत है । जो सर्वत्र दया करते हैं, जिनके ह्दय में करुणा की अनुभूति होती है, वे श्रेष्‍ठ पुरुष इस लोक में अत्‍यन्‍त संतुष्‍ट रहकर धर्म के उत्तम पथ पर चलते हैं। जिन्‍होंने धर्म को अपनाये रखने का दृढ़ निश्‍चय कर लिया है, वे ही महात्‍मा सदाचारी हैं ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।