महाभारत वन पर्व अध्याय 207 श्लोक 96-99
सप्ताधिकद्विशततम (207) अध्याय: वन पर्व (मार्कण्डेयसमस्या पर्व )
महाभारत: वन पर्व: सप्ताधिकद्विशततम अध्याय: श्लोक 96-99 का हिन्दी अनुवाद
दोषदृष्टि का अरभाव, क्षमा, शान्ति, संतोष, प्रिय भाषण और काम क्रोध का त्याग, शिष्टाचार का सेवन और शास्त्र के अनुकूल कर्म करना-यह श्रेष्ठ पुरुषों का अति उत्तम मार्ग है । द्विज श्रेष्ठ । जो धर्मात्मा पुरुष सदा शिष्टाचार का सेवन करते हैं और प्रज्ञारुपी प्रासाद पर आरुढ़ हो भांति-भांति के लोक चरित्रों का निरीक्षण तथा अत्यन्त पुण्य एवं पापकर्मों की समीक्षा करते हैं, वे महान् भय से मुक्त हो जाते हैं । ब्रह्मन । विप्रवर । इस प्रकार शिष्टाचार के गुणों के सम्बन्ध में मैंने जैसा जाना और सुना है, वह सब आप से कह सुनाया है । इस प्रकार श्री महाभारत वन पर्व के अन्तर्गत मार्कण्डेय समस्या पर्व में ब्राह्मणव्या संवाद विषयक दौ सौ सातवां अध्याय पूरा हुआ ।
« पीछे | आगे » |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।