महाभारत अनुशासनपर्व अध्याय 93 श्लोक 79-89

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०८:४१, ५ जुलाई २०१५ का अवतरण ('==त्रिनवतितमो (93) अध्याय :अनुशासनपर्व (दानधर्म पर्व)== <d...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

त्रिनवतितमो (93) अध्याय :अनुशासनपर्व (दानधर्म पर्व)

महाभारत: अनुशासनपर्व: त्रिनवतितमो अध्याय: श्लोक 79-89 का हिन्दी अनुवाद

ऋषि बोले-भदे्र। इस समय हम लोग भूख से व्याकुल है और हमारें पास खानें के लिये दूसरी कोइ वस्तु नहीं है। अतः यदि तुम अनुमति दो तो हम सब लोग इस सरावर से कुछ मृणाल लें लें। यातुधानी बोली- ऋषियों। एक शर्त पर तुम इस सरोवर से इच्छानुसार मृणाल ले सकते हो। एक-एक करके आओ और मुझें अपना नाम और तात्पर्य बताकर मृणाल ले लों। इसमें विलम्ब करनें की आवश्‍यकता नहीं है। भीष्मजी कहते है-राजन। उसकी यह बात सुनकर महर्षि अत्रि यह समझ गये कि ‘यह राक्षसी कृत्या है और हम सब ऋषियों का वध करनें की इच्छा से यहां आयी हुइ है।’ तथापि भूख से व्याकुल होनें के कारण उन्होनें इस प्रकार उत्तर दिया। ।अत्रि बोले- कल्याणी। काम आदि शत्रओं से त्राण करने वाले को अरात्रि कहते है और अत् (मृत्यु) से बचानें वाला अत्रि कहलाता है। इस प्रकार मैं ही अरात्रि होनें के कारण अत्रि हूं। जब तक जीव को एकमात्र परमात्मा का ज्ञान नहीं होता, तब तक की अवस्था रात्रि कहलाती है। उस ज्ञानावस्था से रहित होनें के कारण भी मैं अरात्रि एवं अत्रि कहलाता हूं। सम्पूर्ण प्राणियों के लिये अज्ञात होनें के कारण जो रात्रि के समान है, उस परमात्म तत्त्व में मैं सदा जाग्रत रहता हूं, अतः वह मेरे लिये अरात्रि के समान है, इस व्युत्पत्ति के अनुसार भी मैं अरात्रि और अत्रि (ज्ञानी) नाम धारण करता हूं। यही मेरे नाम का तात्पर्य समझो।यातुधानी ने कहा- तेजस्वी महर्षे। आपने जिस प्रकार अपने नाम का तात्पर्य बताया है, उसका मेरी समझ में आना कठिन है। अच्छा, अब आप जाइये और तालाब में उतरिये। वसिष्ठ बोले- मेरा नाम वसिष्ठ है, सबसे श्रेष्‍ठ होने के कारण लोग मुझे वरिष्ठ भी कहते हैं। मैं ग्रहस्त आश्रम में वास करता हूं; अतः वसिष्ठता (ऐश्‍वर्य-संपत्ति) और वास के कारण तुम मुझे वसिष्ठ समझो। यातुधानी बोली मुने। आपने जो अपने नाम की व्याख्या की है उसके तो अक्षरों का भी उच्चारण करना कठिन है। मैं इस नाम को नहीं याद रख सकती। आप जाईये तालाब में प्रवेश कीजिये। काष्यप ने कहा- यातुधानी। कष्य नाम है शरीर का, जो उसका पालन करता है उसे कश्‍यप कहते हैं। मैं प्रत्येक कुल (शरीर) में अन्र्तयामी रूप से प्रवेश करके उसकी रक्षा करता हूं, इसलिये कश्‍यप हूं। कु अर्थात पृथ्वी पर वम यादि वर्षा करने वाले सूर्य भी मेरा ही स्वरूप है, इसलिये मुझे कुवम भी कहते हैं। मेरे देह का रंग काश के फूल की भांति उज्वल है, अतः मैं काश्‍य नाम से भी प्रसिद्व हूं। यही मेरा नाम है। इसे तुम धारण करो। यातुधानी बोली- महर्षे। आपके नाम का तात्पर्य समझना मेरे लिये बहुत कठिन है। आप भी कमलों से भरी हुई बावड़ी में जाइये। भरद्वाज ने कहा- कल्याणी। जो मेरे पुत्र और शिष्य नहीं हैं उनका भी मैं पालन करता हूं तथा देवता, ब्राह्माण, अपनी धर्मपत्‍नी तथा द्वाज (वर्णसंकर) मनुष्यों का भी भरण-पोषण करता हूं, इसलिये भरद्वाज नाम से प्रसिद्व हूं। यातुधानी बोली- मुनिवर। आपके नामाक्षर का उच्चारण करने में भी मुझे क्लेश जान पड़ता है, इसलिये मैं इसे धारण नहीं कर सकती। जाइये, आप भी इस सरोवर में उतरिये।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख