महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 18 श्लोक 1-21
अष्टादश अध्याय: अनुशासन पर्व (दानधर्म पर्व)
शिवसहस्त्रनामके पाठकी महिमा तथा ऋषियोंका भगवान शकरकी कृपासे अभीष्ट सिद्धि होनेके विषयमें अपना-अपना अनुभव सुनाना और श्रीकृष्ण द्वारा भगवान शिवजीकी महिमाका वर्णन वैषम्पायन उवाच वैषम्पायनजी कहते है-जनमेजय! तदनन्तर महायोगी श्रीकृष्णद्वैपायन मुनिश्वर व्यासने युधिष्ठिरसे कहा-’बेटा! तुम्हारा कल्याण हो। तुम भी इस स्तोत्र का पाठ करो, जिससे तुम्हारे उपर भी महेश्वर प्रसन्न हों। ’पुत्र! म्हाराज! पूर्वकालकी बात है, मैंने पुत्रकी प्राप्ति के लिये मेरूपर्वतपर बड़ी भारी तपस्या की थी। उस समय मैंने इस स्तोत्रका अनेक बार पाठ किया था। ’पाण्डुनन्दन! इसके पाठसे मैंने अपनी मनोवांछित कामनाओंको प्राप्त कर लिया था। उसी प्रकार तुम भी शकरजीसे सम्पूर्ण कामनाओंको प्राप्त कर लोगे ’तत्पश्चात् वहां सांख्यके आचार्य देवसम्मानित कपिलने कहा-’मैने भी अनेक जन्मों तक भक्तिभावसे भगवान शकरकी आराधना की थी। इससे प्रसन्न होकर भगवान ने मुझे भवभयनाशक ज्ञान प्रदान किया था’। तदनन्तर इन्द्रके प्रिय सखा आलम्बगोत्रीय चारूशीर्षने जो आलम्बायन नाम से ही प्रसिद्ध तथा परम दयालु हैं, इस प्रकार कहा-’पाण्डुनन्द! पूर्वकाल में गोकर्णतीर्थमे जाकर मैंने सौ वर्षोंतक तपस्या करके भगवान शकरको संतुष्ट किया। इससे भगवान शकरकी ओर से मुझे सौ पुत्र प्राप्त भगवान श्रीकृष्ण एवं विभिन्न महर्षियोंका युधिष्ठिरको उपदेश हुए, जो अयोनिज, जितेन्द्रिय, धर्मज्ञ, परम तेजस्वी, जरारहित, दुःखहीन और एक लाख वर्षकी आयुवाले थे’। इसके बाद भगवान वाल्मीकि ने राजा युधिष्ठिर से इस प्रकार कहा-’भारत’! एक समय अग्निहोत्री मुनियों के साथ मेरा विवाद हो रहा था। उस समय उन्होंने कुपित होकर मुझे शाप दे दिया कि ’तुम ब्रहाहत्यारे हो जाओ।’ उनके इतना कहते ही मैं क्षणभरमें उस अधर्मसे व्याप्त हो गया। तब मै। पापरहित एवं अमोघ शक्तिवाले भगवान शकरकी शरणमें गया। इससे मैं उस पापसे मुक्त हो गया। फिर उन दुःखनाशन त्रिपुरहन्ता रूद्रने मुझसे कहा-’तुम्हें सर्वश्रेष्ठ सुयश प्राप्त होगा’। इसके बाद धर्मात्माओंमें श्रेष्ठ जमदग्निनन्दन परषुरामजी ऋषियों के बीच में खड़े होकर सूर्यके समान प्रकाशित होते हुए वहां कुन्तीकुमार युधिष्ठिर से इस प्रकार बोले-’ज्येष्ठ पाण्डव! नरेष्वर! मैंने पितृतुल्य बड़े भाइयोंको मारकर पितृवध और ब्राहाणवधका पाप कर डाला था। इससे मुझे बड़ा दुःख हुआ और मै। पवित्र भासे महादेवजीकी शरणमें गया। शरणागत होकर मैंने इन्हीं नामोंसे रूद्रदेवकी स्तुति की। इससे मुझे अपना परशु एवं दिव्यास्त्र देकर बोले-’तुम्हें पाप नहीं लगेगा। तुम युद्धमें अजेय हो जाओंगे। तुमपर मृत्युका वश नहीं चलेगा तथा तुम अजर-अमर बने रहोगे’ इस प्रकार कल्याणमय विग्रहवाले जटाधारी भगवान शिवने मुझसे जो कुछ कहा, वह सब कुछ उन ज्ञानी महेश्वरके कृपाप्रसादसे मुझे प्राप्त हो गया’। तदनन्तर विश्वामित्रजीने कहा, ’राजन्! जिस समय मैं क्षत्रिय था, उन दिनोंकी बात है, मेरे मन में यह दृढ़ संकल्प हुआ कि मैं ब्राहाण हो जाउं-यही उदेश्य लेकर मैंने भगवान शकरकी आराधना की। और उनकी कृपासे मैंने अत्यन्त दुर्लभ ब्रहमणत्व प्राप्त कर लिया’। तत्पश्चात् असित देवलने पाण्डुकुमार राजा युधिष्ठिर से कहा- ’कुन्तीनन्दन! प्रभो! इन्द्र के शापसे मेरा धर्म नष्ट हो गया था; किंतु भगवान शकरने ही मुझे धर्म, उतम यश तथा दीर्घ आयु प्रदान की’। इसके बाद इन्द्रके प्रिय सखा और बृहस्पतिके समान तेजस्वी मुनिवर भगवान गृत्समदने अजमीढवंषी युधिष्ठिरसे कहा-’’चाक्षुष मनुके पुत्र भगवान वरिष्ठके नामसे प्रसिद्ध हैं। एक समय अचिन्त्य शक्तिशाली शतक्रतु इन्द्रका एक यज्ञ हो रहा था जो एक हजार वर्षोतक चलनेवाला था। उसमें मैं रथनन्तर सामका पाठ कर रहा था। मेरे द्वारा उस सामका उच्चारण होनेपर वरिष्ठने मुझसे कहा-’द्विजश्रेष्ठ! तुम्हारे द्वारा रथन्तर सामका पाठ ठीक नहीं हो रहा है।
« पीछे | आगे » |