महाभारत आश्‍वमेधिक पर्व अध्याय 92 वैष्णवधर्म पर्व भाग-48

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

द्विनवतितम (92) अध्याय: आश्‍वमेधिक पर्व (वैष्णवधर्म पर्व)

महाभारत: आश्‍वमेधिक पर्व: द्विनवतितम अध्याय: भाग-48 का हिन्दी अनुवाद

जो गर्भाधान आदि सब संस्‍कार विधिवत कराता है और वेद पढ़ाता है, वह ब्राह्मण गुरु कहलाता है। जो उपनयन-संस्‍कार कराकर कल्‍प और रहस्‍यों-सहित वेदों का नित्‍य अध्‍ययन कराता है, उसे उपाध्‍याय कहते हैं। जो षडगयुक्‍त वेदों को पढ़ाकर वैदिक व्रतों की शिक्षा देता है और मन्‍त्रार्थों की व्‍याख्‍या करता है, वह आचार्य कहलाता है। गौरव में दस उपाध्‍यायें से बढ़कर एक आचार्य, सौ आचार्यों से बढ़कर पिता और सौ पिता से भी बढ़कर माता है। किंतु जो ज्ञान देने वाले गुरु हैं, वे इन सब की अपेक्षा अत्‍यन्‍त श्रेष्‍ठ हैं। गुरु से बढ़कर न कोई हुआ है, न होगा। इसलिये मनुष्‍य को उपर्युक्‍त गुरुजनों के अधीन रहकर उनकी सेवा-सुश्रूषा में लगे रहना चाहिये । इसमें तनिक भी संदेह नहीं कि गुरुजनों के अपमान से नरक में गिरना पड़ता है। जो लोग किसी अंग से हीन हों, जिनका कोई अंग अधिक हो, जो विद्या से हीन, अवस्‍था के बूढ़े, रूप और धन से रहित तथा जाति से भी नीच हों, उन पर आक्षेप नहीं करना चाहिये। क्‍योंकि आक्षेप करने वाले मनुष्‍य का पुण्‍य, जिसका आक्षेप किया जाता है, उसके पास चला जाता है और उसका पाप आक्षेप करने वाले के पास चला आता है । नास्‍तिकता, वेदों की निन्‍दा, देवताओं पर दोषारोपण, द्वेष, दम्‍भ, अभिमान, क्रोध तथा कठोरता- इनका परित्‍याग कर देना चाहिये।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।