महाभारत आश्‍वमेधिक पर्व अध्याय 92 वैष्णवधर्म पर्व भाग-53

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

द्विनवतितम (92) अध्याय: आश्‍वमेधिक पर्व (वैष्णवधर्म पर्व)

महाभारत: आश्‍वमेधिक पर्व: द्विनवतितम अध्याय: भाग-53 का हिन्दी अनुवाद

तदनन्‍तर अपने निवास स्‍थान पर आकर भिक्षापात्र को जमीन पर रख दें और पैरों को घुटनों तक तथा हाथों को दोनों कोहनियों तक धो डाले। इसके बाद जल से आचमन करके अग्‍नि और ब्राह्मणों की पूजा करें फिर उस भिक्षा के पांच या सात भाग करके उतने ही ग्रास बना ले । उनमें से एक ग्रास सूर्य को निवेदन करे। फिर क्रमश: ब्रह्मा, अग्‍नि, सोम, वरुण तथा विश्‍वेदेवों को एक-एक ग्रास दे। अन्‍त में जो एक ग्रास बच जाय, उसको ऐसा बना ले, जिससे वह सुगमतापूर्वक मुंह में आ सके। फिर पवित्र भाव से पूर्वाभिमुख होकर उस ग्रास को दाहिने हाथ की अंगुलियों के अग्र भाग पर रखकर गायत्री-मंत्र से अभिमन्‍त्रित करे और तीन अंगुलियों से ही उसे मुंह में डालकर खा जाय। जैसे चन्‍द्रमा शुक्‍लपक्ष में प्रतिदिन बढ़ता है और कृष्‍णपक्ष में प्रतिदिन घटता है, उसी प्रकार ग्रासों की मात्रा भी शुक्‍लपक्ष में बढ़ती है और कृष्‍णपक्ष्‍ा में घटती रहती है। चान्‍द्रायण-व्रत करने वालों के लिये प्रतिदिन तीन समय, दो समय अथवा एक समय भी स्‍नान करने का विधान मिलता है । उसे सदा ब्रह्मचारी रहना चाहिये और तर्पण के पूर्व वस्‍त्र नहीं निचोड़ने चाहिये। दिन में एक जगह खड़ा न रहे, रात को वीरासन से बैठे अथवा वेदी पर या वृक्ष की जड़ पर सो रहे। पाण्‍डुनन्‍दन ! उसे शरीर ढकने के लिये वल्‍कल, रेशम, सन अथवा कपास का वस्‍त्र धारण करना चाहिये। इस प्रकार एक महीने बाद चान्‍द्रायणव्रत पूर्ण होने पर उद्योग करके भक्‍तिपूवर्क ब्राह्मणों को भोजन करावे और उन्‍हें दक्षिणा दे। चान्‍द्रायण-व्रत के आचरण से मनुष्‍य के समस्‍त पाप सूखे काठ की भांति तुरंत जलकर खाक हो जाते हैं। ब्रह्महत्‍या, गोहत्‍या, सुवर्ण की चोरी, भ्रूणहत्‍या, मदिरापान और गुरु-स्‍त्री-गमन तथा और भी जितने पाप या पातक हैं, वे चान्‍द्रायण-व्रत से उसी प्रकार नष्‍ट हो जाते हैं जैसे हवा के वेग से घूल उड़ जाती है। जिस गौ को ब्‍याये हुए दस दिन भी न हुए हों, उसका दूध तथा ऊंटनी एवं भेड़ का दूध पी जाने पर और मरणाशौच का तथा जननाशौच का अन्‍न खा लेने पर चान्‍द्रायण-व्रत का आचरण करे। उपपात की तथा पतित का अन्‍न और शूद्र का जूठा अन्‍न खा लेने पर चान्‍द्रायण-व्रत का आचरण करना चाहिये। आकाश में लटकते हुए वृक्ष आदि के फलों को, हाथ पर रखे हुए, नीचे गिरे हुए तथा दूसरे के हाथ पर पड़े हुए अन्‍न को खा लेने पर भी चान्‍द्रायण-व्रत करे। बड़ी बहन के अविवाहित रहते पहले विवाह कर लेने वाली छोटी बहिन का तथा अपने भाई की विधवा स्‍त्री से विवाह करने वाले का एवं बड़े भाई के अविवाहित रहते विवाह करने वाले छोटे भाई का ओर अविवाहित बड़े भाई का अन्‍न, कुण्‍ड का, गोलक का और पुजारी का अन्‍न तथा पुरोहित का अन्‍न भोजन कर लेने पर भी चान्‍द्रायण-व्रत करना चाहिये। मदिरा, आसव, विष, घी, नमक और तेल की बिक्री करने वाले ब्राह्मण को भी चान्‍द्रायण-व्रत करना आवश्‍यक है। जो द्विज एकोद्दिष्‍ट श्राद्ध का अन्‍न खाता है और अधिक मनुष्‍यों की भीड़ में भोजन करता है तथा फूटे बर्तनों में खाता है, उसे चान्‍द्रायण-व्रत करना चाहिये। जो उपनयन-संस्‍कार से रहित बालक, कन्‍या और स्‍त्री के साथ (एक पात्र में) भोजन करता है, वह ब्राह्मण चान्‍द्रायण-व्रत करे।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।