महाभारत उद्योग पर्व अध्याय 113 श्लोक 1-16

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

त्र्योदशाधिकशततम (113) अध्‍याय: उद्योग पर्व (भगवादयान पर्व)

महाभारत: उद्योग पर्व: त्र्योदशाधिकशततम अध्याय: श्लोक 1-16 का हिन्दी अनुवाद

ऋषभ पर्वत के शिखर पर महर्षि गालव और गरुड़ की तपस्विनी शाण्डिली से भेंट तथा गरुड और गालव का गुरुदक्षिणा चुकाने के विषय में परस्पर विचार

नारदजी कहते हैं – तदनंतर गालव और गरुड़ ने ऋषभ पर्वत के शिखर पर उतरकर वहाँ तपस्विनी शाण्डिली ब्राह्मणी को देखा । गरुड़ ने उसे प्रणाम किया और गालव ने उसका आदर-सम्मान किया । तदनंतर उसने भी उन दोनों का स्वागत करके उन्हें आसन पर बैठने के लिए कहा । उसकी आज्ञा पाकर वे दोनों वहाँ आसन पर बैठ गए । तपस्विनी ने उन्हें बलिवैश्वदेव से बचा हुआ अभिमंत्रित सिद्धान अर्पण किया । उसे खाकर वे दोनों तृप्त हो गए और भूमि पर ही सो गए । तत्पश्चात निद्रा ने उन्हें अचेत कर दिया । दो ही घड़ी के बाद मन में वहाँ से जाने की इच्छा लेकर गरुड़ जाग उठे । उठने पर उन्होनें अपने शरीर को दोनों पंखों से रहित देखा । आकाशचारी गरुड़ मुख और हाथों से युक्त होते हुए भी उन पंखों के बिना मांस के लोंदे से हो गए । उन्हें इस दशा में देखकर गालव का मन उदास हो गया और उन्होनें पूछा- 'सखे ! तुम्हें यहाँ आने का क्या फल मिला ? इस अवस्था में हम दोनों को यहाँ कितने समय तक रहना पड़ेगा ? 'तुमने अपने मन में कौन सा अशुभ चिंतन किया है, जो धर्म को दूषित करनेवाला रहा है । मैं समझता हूँ, तुम्हारे द्वारा यहाँ कोई थोड़ा धर्मविरुद्ध कार्य नहीं हुआ होगा' । तब गरुड़ ने विप्रवर गालव से कहा- 'ब्रह्मण ! मैंने तो अपने मन में यही सोचा था कि इस सिद्ध तपस्विनी को वहाँ पहुँचा दूँ, जहाँ प्रजापति ब्रह्मा हैं, जहाँ महादेवजी हैं, जहाँ सनातन भगवान विष्णु हैं तथा जहाँ धर्म एवं यज्ञ है, वहीं इसे निवास करना चाहिये । 'अत: मैं भगवती शाण्डिली के चरणों में पड़कर यह प्रार्थना करता हूँ कि मैंने अपने चिंतनशील मन के द्वारा आपका प्रिय करने की इच्छा से ही यह बात सोची है । 'आपके प्रति विशेष आदर का भाव होने से ही मैंने इस स्थान पर ऐसा चिंतन किया है, जो संभवत: आपको अभीष्ट नहीं रहा है । मेरे द्वारा यह पुण्य हुआ हो या पाप, अपने ही महात्म्य से आप मेरे इस अपराध को क्षमा कर दें' । यह सुनकर तपस्विनी बहुत संतुष्ट हुई । उसने उस समय पक्षीराज गरुड़ और विप्रवर गालव से कहा – 'सुपर्ण ! तुम्हारे पंख और भी सुंदर हो जाएँगे; अत: तुम्हें भयभीत नहीं होना चाहिये । तुम घबराहट छोड़ो । 'वत्स ! तुमने मेरी निंदा की है, मैं निंदा नहीं सहन करती हूँ । जो पापी मेरी निंदा करेगा, वह पुण्यलोकों से तत्काल भ्रष्ट हो जाएगा । 'समस्त अशुभ लक्षणों से हीन और अनिंदित रहकर सदाचार का पालन करते हुए ही मैंने उत्तम सिद्धि प्राप्त की है । 'आचार ही धर्म को सफल बनाता है, आचार ही धनरूपी फल देता है, आचार से मनुष्य को संपत्ति प्राप्त होती है और आचार ही अशुभ लक्षणों का भी नाश कर देता है । 'अत: आयुष्मान पक्षीराज ! अब तुम यहाँ से अपने अभीष्ट स्थान को जाओ । आज से तुम्हें मेरी निंदा नहीं करनी चाहिये । मेरी ही क्यों, कहीं किसी भी स्त्री की निंदा करनी उचित नहीं है ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।