महाभारत उद्योग पर्व अध्याय 38 श्लोक 1-15

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

अष्‍टात्रिंश (38) अध्याय: उद्योग पर्व (संजययान पर्व)

महाभारत: उद्योग पर्व: अष्‍टात्रिंश अध्याय: श्लोक 1-15 का हिन्दी अनुवाद

विदुरजी का नीतियुक्‍त उपदेश

विदुरजी कहते हैं-राजन्! जब कोई (माननीय) वृद्ध पुरूष निकट आता है, उस समय नवयुवक व्‍यक्ति के प्राण ऊपर-को उठने लगते हैं; फिर जब वह वृद्ध के स्‍वागत में उठकर खड़ा होता और प्रणाम करता है, तब प्राणों को पुन: वास्‍तविक स्थिति में प्राप्‍त करता है। धीर पुरूष को चाहिये, जब कोई पुरूष अतिथि के रूप में धर पर आवे, तब पहले आसन देकर एवं जल लाकर उसके चरण पखारे, फिर उसकी कुशल पूछकर अपनी स्थिति बतावे, पदनंतर आवश्‍यकता समझकर अन्‍न भोजन करावे। वेदवेत्‍ता ब्राह्मण जिसके घर दाता के लोभ, भय या कंजूसी के कारण जल, मधुपर्क और गौको नहीं स्‍वीकार करता, श्रेष्‍ठ पुरूषों ने उस गृहस्‍थ का जीवन व्‍यर्थ बताया है। वैद्य, चीरफाड़ करने वाला (जर्राह), ब्रह्मचर्यसे भ्रष्‍ट, चोर, क्रूर, शराबी, गर्भहत्‍यारा, सेनाजीवी और वेदविक्रेता-ये यद्यपि पैर धोनेके योग्‍य नहीं हैं, तथापि यदि अतिथि होकर आवें तो विशेष प्रिय यानि आदर के योग्‍य होते हैं। नमक, पका हुआ अन्‍न, दही, मधु, तेल, घी, तिल, मांस, फल, साग, लाल कपड़ा, सब प्रकार की गंध ओर गुड़-इतनी वस्‍तुएं बेचने योग्‍य नहीं है। जो क्रोध न करनेवाला, लोष्‍ट, पत्‍थर और सुवर्ण को एक-सा समझनेवाला, शोकहीन, संधि-विग्रह से रहित, निंदा-प्रशंसा से शून्‍य, प्रिय-अप्रिय का त्‍याग करने वाला तथा उदासीन है, वहीं भिक्षुक (संयासी) है। जो नीवार (जंगली चावल), कंद-मूल, इङ्गुदीफल ओर साग खाकर निर्वाह करता है, मन को वश में रखता है, अग्निहोत्र करता है, वन में रहकर भी अतिथिसेवा में सदा सावधान रहता है, वही पुण्‍यात्‍मा तपस्‍वी (वानप्रस्‍थी) श्रेष्‍ठ माना गया है। बुद्धिमान् पुरूष की बुराई करके इस विश्र्वासपर निश्र्चिंत न रहे कि मैं दूर हूं । बुद्धिमान् की (बुद्धिरूप) बांहे बड़ी लंबी होती हैं, सताया जाने पर वह उन्‍हीं बांहोसे बदला लेता है।
जो विश्र्वास का नहीं है, उसका तो विश्र्वास करे ही नहीं; किंतु जो विश्र्वासपात्र है, उसपर भी अधिक विश्र्वास न करे। विश्र्वास जो भय उत्‍पन्‍न होता है, वह मूल का भी उच्‍छेद कर डालता है। मनुष्‍य को चाहिये कि वह ईर्ष्‍यारहित, स्त्रियों का रक्षक, सम्‍पत्ति का न्‍यायपूर्वक विभाग करनेवाला, प्रियवादी, स्‍वच्‍छ तथा स्त्रियों के निकट मीठे वचन बोलनेवाला हो, परंतु उनके वश में कभी न हो। स्त्रियों घर की लक्ष्‍मी कही गयी हैं। ये अत्‍यंत सोभाग्‍यशालिनी, आदर के योग्‍य, पवित्र तथा घर की शोभा हैं; अत: इनकी विशेषरूप से रक्षा करनी चाहिये। अन्त:पुर की रक्ष का कार्य पिता को सौंप दे, रसोईघर का प्रबन्ध माता के हाथ में दे दे, गौओं की सेवा में अपने समान व्यक्ति को नियुक्त करे और कृषि का कार्य स्वयं ही करे। इसी प्रकार सेवकों द्वारा वाणिज्य- व्यापार करे और पुत्रों के द्वारा ब्राह्मणों की सेवा करे। जल से अग्नि, ब्राह्मण से क्षत्रिय और पत्थर से लोहा पैदा होता है। इनका तेज सर्वत्र व्याप्त होने पर भी अपने उत्पत्ति स्थान में शान्त हो जाता है। अच्छे कुल में उत्पन्न, अग्नि के समान तेजस्वी, क्षमाशील और विकारशून्य संत पुरूष सदा काष्‍ठ में अग्नि की भांति शान्तभाव से स्थित रहते हैं। जिस राजा की मन्त्रणा को उसके बहिरड्ग एवं अन्तङ्ग कोई भी मनुष्‍य नहीं जानते, सब ओर दृष्टि रखने वाला वह राजा चिरकाल त‍क ऐश्र्वर्य का उपभोग करता हैं।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।