महाभारत कर्ण पर्व अध्याय 61 श्लोक 21-45

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकषष्टितम (61) अध्याय: कर्ण पर्व

महाभारत: कर्ण पर्व: एकषष्टितम अध्याय: श्लोक 21-45 का हिन्दी अनुवाद

उस अश्वहीन रथ से कूदकर कुपित हुए शत्रुसंतापी महारथी शिखण्‍डी ने कर्ण पर शक्ति चलायी । भारत। समरागण में तीन बाणों द्वारा उस शक्ति को काट कर कर्ण ने नौ बाण से शिखण्‍डी को भी घायल कर दिया । तब अत्‍यन्‍त घायल हुआ नरश्रेष्‍ठ शिखण्‍डी कर्ण के धनुष से छूटे हुए बाणों से बचने के लिये तुरंत वहां से भाग निकला । महाराज। तदनन्‍तर महाबली कर्ण रुई के ढेर को वायु की भांति पाण्‍डव-सेनाओं को तहस-नहस करने लगा । राजेन्‍द्र। आपके पुत्र दु:शासन से पीडित हो धृष्टद्युम्‍न ने तीन बाणों से उसकी छाती मे गहरी चोट पहुंचायी ।आर्य। दु:शासन ने भी उसकी बायीं भुजाओं को बींध डाला। भारत। सुनहरे पंख और झुकी हुई गांठवाले भल्‍ल से घायल हुए अमर्षशील धृष्टद्युम्‍न अत्‍यन्‍त कुपित हो दु:शासन पर एक भयंकर बाण चलाया । प्रजानाथ। धृष्टद्युम्‍न के चलाये हुए उस भयंकर वेग शाली बाण को अपनी ओर आते देख आपके पुत्र ने तीन ही बाणों द्वारा उसे काट डाला । तत्‍पश्चात् धृष्टद्युम्‍न के पास पहुंचकर उसने सुवर्ण-भूषित दूसरे सत्रह भल्‍लों से उसकी दोनों भुजाओं और छाती में प्रहार किया । आर्य। तब कुपित हुए द्रुपदकुमार ने अत्‍यन्‍त तीखे क्षुरप्र से दु:शासन के धनुष को काट दिया। यह देख सब लोग कोलाहल कर उठे । तदनन्‍तर आपके पुत्र ने हंसते हुए से दूसरा धनुष हाथ में लेकर अपने बाण समूहों द्वारा धृष्टद्युम्‍न को सब ओर से अवरुद्ध कर दिया । आपके महामनस्‍वी पुत्र का वह पराक्रम देखकर रणभूमि में सब योद्धा विस्मित हो गये तथा आकाश में सिद्धों और अप्‍सराओं के समूह भी आश्चर्य करने लगे । जैसे सिंह किसी महान् गजराज को काबू में कर ले, उसी प्रकार दु:शासन से अवरुद्ध हो यथाशक्ति छूटने की चेष्‍टा करने वाले महाबली धृष्टद्युम्‍न को हम देख नही पाते थे । पाण्‍डु के ज्‍येष्‍ठ भ्राता राजन्। तब सेनापति धृष्टद्युम्‍न की रक्षा के लिये रथों, हाथियों और घोड़ों सहित पाच्चालों ने आपके पुत्र को चारों ओर से घेर लिया । परंतप। फिर तो उस समय शत्रुओं के साथ आपके सैनिकों का घोर युद्ध होने लगा, जो समस्‍त प्राणियों के लिये भयंकर था । अपने पिता के पास खड़े हुए वृषसेन ने लोहे के पांच बाणों से नकुल को घायल करके दूसरे तीन बाणों द्वारा पुन: बींध डाला । तब शूरवीर नकुल ने हंसते हुए से अत्‍यन्‍त तीखे नाराच द्वारा वृषसेन की छाती में गहरा आघात किया । शत्रुसूदन। बलवान् शत्रु के द्वारा अत्‍यन्‍त घायल हुए वृषसेन ने अपने वैरी नकुल को बीस बाणों से बींध डाला फिर नकुल ने भी उसे पांच बाणों से घायल कर दिया । तदनन्‍तर उन दोनों नरश्रेष्‍ठ वीरों ने सहस्‍त्रों बाणों द्वारा एक दूसरे को आच्‍छादित कर दिया। इसी समय कौरव सेना में भगदड़ मच गयी । प्रजानाथ। दुर्योधन की सेना को भगाती देख सूतपुत्र कर्ण ने बलपूर्वक पीछा करके उसे रोका । आर्य। कर्ण के लौट जाने पर नकुल कौरव-सैनिकों की ओर बढ़ चले और कर्ण का पुत्र नकुल को छोड़कर समरभूमि में शीघ्रता पूर्वक राधापुत्र कर्ण के पहियों की ही रक्षा करने लगा । उसी प्रकार रणभूमि में कुपित हुए उलूक को सहदेव ने रोक दिया। प्रतापी सहदेव ने उलूक के चारों घोड़ों को मारकर उसके सारथि को भी यमलोक भेज दिया । प्रजानाथ। तदनन्‍तर पिता को आनन्‍द देने वाला उलूक उस रथ से कूदकर तुरंत ही त्रिगर्तों की सेना में चला गया । सात्‍यकि ने बीस पैने बाणों से शकुनि को घायल करके हंसते हुए से एक भल्‍ल द्वारा सुबलपुत्र के ध्‍वज को भी काट दिया ।




« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।