महाभारत भीष्म पर्व अध्याय 19 श्लोक 1-18

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकोनविंशतितम (19) अध्‍याय: भीष्म पर्व (श्रीमद्भगवद्गीता पर्व)

महाभारत: भीष्म पर्व: एकोनविंशतितम अध्याय: श्लोक 1-18 का हिन्दी अनुवाद

व्‍यूहनिर्माण के विषय में युधिष्ठिर और अर्जुन की बातचीत, अर्जुनद्वारा व्‍ज्रव्‍यूह की रचना, भीमसेन की अध्‍यक्षता में सेना का आगे बढ़ना

धृतराष्‍ट्र बोले-संजय! मेरी ग्‍यारह अक्षौहिणीयों को व्‍यूहाकार में खड़ी हुईदेख पाण्‍डुनंदन युधिष्ठिर ने उसका सामना करने के लिये अपनी थोडी-सी सेना के द्वारा किसी प्रकार व्‍यूह-रचना की? जो मनुष्‍य, देवता, गन्‍धर्व और असुर सभी की व्‍यूह-निर्माण-विधि को जानते हैं, उन भीष्‍म जी के सामने कुंतीकुमार ने किस तरह अपनी सेना का व्‍यूह बनाया? संजय ने कहा-राजन्! आपकी सेनाओं को व्‍यूहाकार में खड़ी हुई देख धर्मात्‍मा पाण्‍डुपुत्र धर्मराज युधिष्ठिर ने अर्जुन से कहा -‘तात! महर्षि बृहस्‍पति के वचन से ऐसा ज्ञात होता है कि यदि शत्रुओं की सेना थोड़ी हो, तो अपनी सेना को छोटे आकार में संगठित करके युद्ध करना चाहिये और यदि अपने से अधिक सैनिकों के साथ युद्ध करना हो, तो अपनी सेना को इच्‍छानुसार फैलाकर खड़ी करे। ‘थोड़े-से सैनिकों से बहुतों के साथ युद्ध करने के लिये सूचीमुख नामक व्‍यूह उपयागो हो सकता है और हमारी सेना शत्रुओं से बहुत कम है ही। पाण्‍डुनंदन! महर्षिके इस कथन पर विचार करके तुम भी अपनी सेना का व्‍यूह बनाओं।‘ धर्मराज की यह बात सुनकर पाण्‍डुपुत्र अर्जुन ने उन्‍हें इस प्रकार उत्‍तर दिया -‘नृरश्रेष्‍ठ! यह लीयिजे, मैं आपके लिये अविचल एवं दुर्जय वज्रव्‍यूह की रचना करता हूं, जिसका आविष्‍कार वज्र-धारी इन्‍द्र ने किया है। ‘जो समर भूमि में प्रचण्‍ड वायु की भांति उठकर शत्रुओं के लिये दु:सह हो उठते हैं, वे योद्धाओं में श्रेष्‍ठ आर्य भीमसेन हमारे आगे रहकर युद्ध करेंगे। ‘पुरूषश्रेष्‍ठा भीमसेन युद्ध के विविध उपायों के ज्ञान में निपुण हैं। वे हमारी सेना के अगुआ होकर शत्रुसेना के तेज को नष्‍ट करते हुए युद्ध करेंगे। ‘जैसे सिंह को देखते ही क्षुद्र मृग भयभीत होकर भाग उठते हैं, उसी प्रकार इन्‍हें-देखकर दुर्योधन आदि समस्‍त कौरव त्रस्‍त होकर पीछे लौट जायंगे। ‘जैसे देवता का आश्रय लेकर निर्भय हो जाते हैं, उसी प्रकार हम लोग योद्धाओं में श्रेष्‍ठ भीमसेन का आश्रय लेंगे। ये हमारे लिये परकोटे का काम करेंग। फिर हमें कहीं से कोई भय नहीं रह जायंगा। ‘संसार में ऐसा कोई भी पुरूष नहीं है, जो भयंकर पराक्रम प्रकट करने वाले क्रोध में भरे हुए नरश्रेष्‍ठ वृकोदर की ओर देखने का साहस कर सके। ‘जब भीमसेन लोहे से बनी हुई अपनी सुदृढ़ गदा हाथों में ले महान् वेग से विचरते हैं, उस समय वे समुद्र को भी सोख सकते हैं। केकयराजकुमार, धृष्‍टकेतु और चेकितान भी ऐसे ही पराक्रमी हैं। ‘नरेश्र्वर! ये धृतराष्‍ट्र के पुत्र अपने मन्त्रियों सहित आप-की ओर देख रहे हैं।‘ राजन्! युधिष्ठिर से ऐसा कहकर अर्जुन भीमसेन से बोले-‘अब आप इन शत्रुओं को अपना महान् बल दिखाइये’। भारत! अर्जुन के ऐसा कहने पर उस युद्धस्‍थल में समस्‍‍त सैनिकों ने अनुकूल वचनोद्वारा उस समय उनका पूजन समादर किया। महाबाहु अर्जुन ने ऐसा कहकर उसी तरह किया; अपनी सब सेनाओं का शीघ्र ही व्‍यूह बनाया और रण के लिये प्रस्‍थान किया। कौरवों को अपनीओर आते देख पाण्‍डवों की वह विशाल सेना पहले तो भरी गङ्गा के समान स्थिर दिखायी दी; फिर उसमें धीरे-धीरे कुछ चेष्‍टा दृष्टिगोचर होने लगी।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।