महाभारत शान्ति पर्व अध्याय 35 श्लोक 1-18

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पन्चस्त्रिंश (35) अध्याय: शान्ति पर्व (राजधर्मानुशासन पर्व)

महाभारत: शान्ति पर्व: पन्चस्त्रिंश अध्याय: श्लोक 1-18 का हिन्दी अनुवाद

पाप कर्म के प्रायश्चित्तों का वर्णन

व्यासजी बोले - भरतनन्दन ! मनुष्य तप से यज्ञ आदि सत्कर्मों से तथा दान के द्वारा पाप को धो-बहाकर अपने आप को पवित्र कर लेता है, परंतु यह तभी संभव होता है, जब वह फिर पाप में प्रवृत्त न हो।।1।। यदि किसी ने ब्रह्महत्या की हो तो वह भिक्षा माँगकर एक समय भोजन करे, अपना सब काम स्वयं करे, हाथ में खप्पर और खाट का पाया लिये रहे, सदा ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करे, उद्यमशील बना रहे, किसी के दोष न देखे, जमीन पर सोये और लोक में अपना पापकर्म प्रकट करता रहे। इस प्रकार बारह वर्ष तक करने से ब्रह्महत्यारा पापमुक्त हो जाता है। अथवा प्रायश्चित्त बताने वाले विद्वानों की या अपनी इच्छा से शस्त्रधारी पुरुषों के अस्त्र-शस्त्रों का निशाना बन जाय अथवा अपने को प्रज्वलित आग में झोंक दे अथवा नीचे सिर किये किसी भी एक वेद का पाठ करते हुए तीन बार सौ-सौ योजन की यात्रा करे अथवा किसी वेदवेत्ता ब्राह्मण को अपना सर्वस्व समर्पण कर दे या जीवन-निर्वाह के लिये पर्यापत धन अथवा सब सामानों से भरा हुआ घर ब्राह्मण को दान कर दे- इस प्रकार गौओं और ब्राह्मणों की रक्षा करने वाला पुरुष ब्रह्महत्या से मुक्त हो जाता है। यदि बह्महत्या करने वाला पुरुष कृच्छ्व्रत के अनुसार भोजन करे तो छः वर्षों में वह शुद्ध हो जाता है और एक-एक मास में एक-एक कृच्छ्व्रत का निर्वाह करते हुए भोजन करे तो वह तीन ही वर्षों में पापमुक्त हो जाता है।
यदि एक–एक मास पर भोजनक्रम बदलते हुए अत्‍यत्न्‍त तीव्र कृच्‍छुव्रत‍ के अनुसार अन्‍न ग्रहण करे तो एक वर्ष में ही ब्रह्महत्‍या से छुटकारा मिल सकता है इसमें संशय नहीं है राजन् इसी प्रकार यदि केवल उपवास करने वाला मनुष्‍य हो तो उसकी स्‍वल्‍प समय में ही शुद्धि हो जाती है । अश्‍वमेध यज्ञ करने से भी ब्रह्म हत्‍या का पाप शुद्ध हो जाता हैं। इसमें संशय नहीं है। जो इस प्रकार के लोग महाय 17:42 अपराह्न 17:42 अपराह्न 17:42 अपराह्न के लिए युद्ध में प्राण दे देता हैं, वह ही ब्राह्माण को एक लाख गौओं का दान करता है, वह सम्‍पूर्ण पापों से मुक्‍त हो जाता है । जो दूध देने वाली पचीस हजार कपिला गौओं का दान करता है, वह समस्‍त पापों से छुटकारा पा जाता है । जब मृत्‍युकाल निकट हो, उस समय सदाचारी दरिद्र ब्राह्माणों को दूध देने वाली एक हजार सवत्‍सा गौओं का दान करके भी मनुष्‍य सब पापों से मुक्‍त हो सकता है । भूपाल जो संयम–नियम से रहने वाले ब्राह्माणों को सौ काबुली घोडों का दान करता है, उसे भी पाप से छुटकारा मिल जाता है । भरतनन्‍दन जो एक ब्राह्माणों को भी उसकी मनोवांछित वस्‍तु दे देता है और देकर फिर उसकी कहीं चर्चा नहीं करता वह भी पाप से मुक्‍त हो जाता है । जो एक बार मदिरा पान करके फिर आग के समान गर्म की हुई मदिरा पी लेता है, वह इहलोक और परलोक में भी अपने को पवि‍त्र कर देता है । जलहीन देश में पर्वत से गिरकर अथवा अग्नि में प्रवेश करके या महाप्रस्‍थान की विधि से हिमालय में गलकर प्राण दे देने से मनुष्‍य सब पापों से छुटकारा पा जाता है । मदिरा पीने वाला ब्राह्माण ‘ बृहस्‍पति- सव ‘नामक यज्ञ करके शुद्ध हाने पर ब्रह्माजी की सभा में जा सकता है ऐसा श्रुति का कथन है ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।