महाभारत आदि पर्व अध्याय 99 श्लोक 22-41

अद्‌भुत भारत की खोज
Bharatkhoj (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १०:२७, ५ अगस्त २०१५ का अवतरण ('==नवनवतितम (99) अध्‍याय: आदि पर्व (सम्भाव पर्व)== <div style="text-align:...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

नवनवतितम (99) अध्‍याय: आदि पर्व (सम्भाव पर्व)

महाभारत: आदि पर्व: नवनवतितम अध्‍याय: श्लोक 22-41 का हिन्दी अनुवाद

‘उसका नाम है जितवती। वह सुन्‍दर रुप और युवावस्‍था से सुशोभित है। सत्‍यप्रतिज्ञ बुद्धिमान् राजर्षि उशीनर की पुत्री है। रुप सम्‍पत्ति की दृष्टि से मनुष्‍यलोक में उसकी बड़ी ख्‍याति है। महाभाग ! उसी के लिये बछड़े सहित यह गाय लेने की मेरी बड़ी इच्‍छा है। ‘सुरश्रेष्ठ ! आप पुण्‍यकी वृद्धि करने वाले हैं। इस गाय को शीघ्र ले आइये। मानद ! जिससे इसका दूध पीकर मेरी यह सखी मनुष्‍यलोक में अकेली ही जरावस्‍था एवं रोग-व्‍याधि से बची रहे। महाभाग ! आप निन्‍दा रहित हैं; मेरे इस मनोरथ को पूर्ण कीजिये। ‘मेरे लिये किसी तरह भी इससे बढ़कर प्रिय अथवा प्रियतर वस्‍तु दूसरी नहीं है। ‘उस देवी यह वचन सुनकर उसका प्रिय करने की इच्‍छा से द्यो नामक वसु ने पृथु आदि अपने भाइयों की सहायता से उस गौ का अपहरण कर लिया। राजन् ! कमलदल के समान विशाल नेत्रों वाली पत्नी से प्रेरित होकर द्यो ने गौ का अपहरण तो कर लिया; परंतु उस समय उन महर्षि वसिष्ठ की तीव्र तपस्‍या के प्रभाव की ओर वे दृष्टिपात नहीं कर सके और न यही सोच सके कि ॠषि के कोप से मेरा स्‍वर्ग से पतन हो जायगा। कुछ समय बाद वरूणनन्‍दन वसिष्ठजी फल-मूल लेकर आश्रम पर आये; परंतु उस सुन्‍दर कानन में उन्‍हें बछड़े सहित अपनी गाय नहीं दिखायी दी। तब तपोधन वसिष्ठजी उस वन में गाय की खोज करने लगे; परंतु खो जाने पर भी वे उदार बुद्धि महर्षि उस गाय को न पा सके। तब उन्‍होंने दिव्‍य दृष्टि से देखा और यह जान गये कि वसुओं ने उसका अपहरण किया है। फि‍र तो वे क्रोध के वशीभूत हो गये और तत्‍काल वसुओं को शाप दे दिया-‘वसुओं ने सुन्‍दर पूंछवाली मेरी कामधेनु गाय का अपहरण किया है, इसलिये वे सब-के-सब मनुष्‍य–योनि में जन्‍म लेंगे, इसमें संशय नहीं है’। भरतर्षभ ! इस प्रकार मुनिवर भगवान् वसिष्ठ ने क्रोध के आवेश में आकर उन वसुओं को शाप दिया। उन्‍हें शाप देकरउन महाभाग महर्षि ने फि‍र तपस्‍या में ही मन लगाया। राजन् ! तपस्‍या के धनी महर्षि वसिष्ठ का प्रभाव बहुत बड़ा है। इसीलिये उन्‍होंने क्रोध में भरकर देवात होने पर भी उन आठों वसुओं को शाप दे दिया। तदनन्‍तर हमें शाप मिला है, यह जानकर वे वसु पुन: महामना वसिष्ठ के आश्रम पर आये और उन महर्षि को प्रसन्न करने कीचेष्टा करने लगे। नृपश्रेष्ठ ! महर्षि आपव समस्‍त धर्मों के ज्ञान में निपुण थे। महाराज ! उनको प्रसन्न करने की पूरी चेष्टा करने पर भी वे वसु उन मुनिश्रेष्ठ से उनका कृपा प्रसाद न पा सके। उस समय धर्मात्‍मा वसिष्ठ ने उनसे कहा- ‘मैंने धर आदि तुम सभी वसुओं को शाप दे दिया है; परंतु तुम लोग तो प्रति वर्ष एक-एक करके सब-के-सब शाप से मुक्त हो जाओगे। ‘किंतु यह द्यो, जिसके कारण तुम सबको शाप मिला है, मनुष्‍यलोक में अपने कर्मानुसार दीर्घकाल तक निवास करेगा। ‘मैंने क्रोध में आकर तुम लोगों से जो कुछ कहा है, उसे असत्‍य करना नहीं चाहता। ये महामना जो मनुष्‍यलोक में संतान की उत्‍पत्ति नहीं करेंगे। ‘और धर्मात्‍मा तथा सब शास्त्रों में निपुण विद्वान् होंगे; पिता के प्रिय एवं हित में तत्‍पर रहकर स्त्री-सम्‍बन्‍धी भोगों का परित्‍याग कर देंगे’।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।